लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में जहां कई निवेशक अपने बड़े निवेश गिनाकर सरकार की नजर में हीरो बने रहे. वहीं 7,000 करोड़ का निवेश करने वाली सैमसंग इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एचसी हॉन्ग को निवेश से ज्यादा वाहवाही उनके भावनात्मक भाषण को मिली. सैमसंग इंडिया उत्तर प्रदेश में 7,000 करोड़ से नोएडा में फैक्ट्री लगाने जा रही है. कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ एचसी हॉन्ग ने अपने संबोधन में यह जानकारी दी.
लखनऊ: अयोध्या से रिश्ता जोड़कर सैमसंग इंडिया के प्रेसिडेंट ने लूटी वाहवाही - सैमसंग इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एचसी हॉन्ग
उत्तर प्रदेश सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में सैमसंग इंडिया के प्रेसिडेंट के भाषण को उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश के लिहाज से तो सराहा गया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा वाहवाही अपने भाषण के विशिष्ट शैली के लिए मिली.
पीएम मोदी और सीएम योगी का जताया आभार
सैमसंग कंपनी मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों का भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादन करना चाहती है. भारत में वह 7,0000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दे रहे हैं. 1,800 शहरों में उनके सेंटर हैं. 300 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं. उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों का आभार जताया. सीईओ एचसी हॉन्ग ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका प्रशासन मदद न करें तो उत्पादन और निर्यात के लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जाएगा.
भावनात्मक भाषण को मिली वाहवाही
मंच पर पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले नमस्ते कहकर लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने सबसे पहली बात कही कि कोरिया से भारत विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश और अयोध्या का गहरा भावनात्मक रिश्ता है. इससे उनकी कंपनी को यहां काम करने में अपनत्व का अहसास होता है. सैमसंग कंपनी भारत की जरूरतों के अनुसार उत्पादन करने के साथ ही दूसरे देशों को भी निर्यात कर रही है. उनके इस भाषण को केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सरकार के सभी मंत्री और अधिकारियों ने भी सराहा. वह अकेले ऐसे अधिकारी रहे जिसके भाषण में सबसे ज्यादा देर तक तालियां बजती रहीं.