उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: संपूर्ण समाधान दिवस में प्रसपा ने पिछली सरकार के कार्यों को पूरा कराने की मांग की - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

यूपी के लखनऊ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें प्रसपा नेताओं ने पिछली सरकार में स्वीकृत हुए अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा कराने की मांग की. साथ ही इसके लिए मांग पत्र एसडीएम को सौंपा.

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन.

By

Published : Nov 20, 2019, 4:11 AM IST

लखनऊ:राजधानी के बख्शी का तालाब तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसमें एडीएम भूमि अध्याप्ति राम अरज, एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार आरके पाठक ने जनसुनवाई की. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बैनर तले वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, जगदीश यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी अधिकारियों के सामने अपनी मांगें रखी.

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन.

सपा सरकार में शुरू हुए काम को पूरा कराने की मांग
वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. भगवती सिंह के नेतृत्व में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में सपा की सरकार में रैथा रोड स्थित बसावन पुरवा में वर्ष 2013-14 में स्वीकृत हुए राजकीय इंटर कॉलेज के अधूरे निर्माण को पूरा कराने की मांग की. उन्होंने चिनहट में 6.5 करोड़ की लागत से तैयार हुए विद्यालय में कक्षाओं का संचालन शुरू कराने की मांग की.

इसे भी पढ़ें:- आगरा: संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन, अधिकारीयों ने शिकायतों का किया समाधान

एसडीएम को मांग पत्र सौंपा
इसके अलावा एसडीएम को दिए गए पत्र में शौतल झील से अवैध कब्जा हटाकर उसकी खोदाई कराकर पुराने स्वरूप में लाने की मांग की गई. पार्टी के मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे गनेश रावत ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता पर बख्शी का तालाब इलाके में मानचित्र स्वीकृति के नाम पर धन उगाही करने के आरोप लगाए. समाधान दिवस में प्रसपा नेताओं ने एक और धान क्रय केंद्र खोले जाने और नगुवामऊ गांव के निकट निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड पर एक अंडर पास बनाए जाने की भी मांग की. अपनी मांगों को लेकर प्रसपा नेताओं ने एक पत्र एसडीएम को सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details