लखनऊःजिले में पशु चिकित्सालय की टीम ने सोमवार को निगोहा इलाके के आधा दर्जन न्यूट्रीफार्म जाकर मुर्गे के 11 नमूने लिए. निगोहा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर पोल्ट्री फार्म से सैंपल लिए गए हैं. इन्हें जिला अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों के अनुसार सैंपल जांच के लिए जिले से बरेली भेजे जाएंगे. जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर पोल्ट्री फॉर्म के मालिक को दिशानिर्देश किया जाएगा.
बर्ड फ्लू को लेकर सावधानी, पोल्ट्री फार्म से लिए सैंपल - बर्ड फ्लू को लेकर मुर्गों की जांच
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में पशु चिकित्सालय की टीम ने निगोहा इलाके के आधा दर्जन न्यूट्रीफार्म जाकर मुर्गे के 11 नमूने लिए. बर्ड फ्लू के मद्देनजर इन्हें जांच के लिए भेजा गया है.
पोल्ट्री फार्म से लिए सैंपल
पोल्ट्री व्यवसाई चिंता में
बर्डफ्लू को लेकर पोल्ट्री व्यवसाई काफी चिंता में हैं. अधिकतर लोगों ने चिकन, अंडे आदि खाना छोड़ दिया है. इसको लेकर चिकन विक्रेताओं पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है. वहीं पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाई सोफियान ने बताया कि बर्डफ्लू को लेकर बिक्री में काफी कमी आ गई है. उनको 150-160 रुपये में बिकने वाले माल को 50 से 60 रुपये में बेचना पड़ा. जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
TAGGED:
Lucknow news