लखनऊ:केजीएमयू में भर्ती हुए कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए निजी अस्पताल के कर्मचारियों का सैम्पल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेज दिया है. केजीएमयू में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में मेडवेल हॉस्पिटल और चरक डायग्नोस्टिक सेंटर के 8 कर्मचारी आए थे. अग्रिम आदेशों तक हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक बंद करने के आदेश दिए हैंं.
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जगहों से 8 कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है. इसमें डायग्नोस्टिक सेंटर से रिसेप्शनिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट तो वहीं मेडवेल हॉस्पिटल से रिसेप्शनिस्ट, वार्डबाय, नर्स सहित 6 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. मेडवेल हॉस्पिटल में जिस डॉक्टर ने संक्रमित मरीज को देखा था उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उनका भी सैंपल लिया जाएगा. वहीं दोनों जगहों को सैनिटाइज करवाने व सभी कर्मचारियों को घर में क्वारेंटाइन रहने की हिदायत दी गई है.