लखनऊ:कोरोना संक्रमण की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप से राजधानी में तीन संक्रमित संदिग्धों के सैंपल लिए गए. लखनऊ के सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शासन की तरफ से तीनों की जानकारी हमारे पास भेजी गई थी, जिसके बाद तीनों व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये.
आरोग्य सेतु एप की मॉनिटरिंग से भेजे गये सैंपल
सीएमओ ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप में यह सुविधा है कि इसे डाउनलोड करने के बाद अगर आप किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आसपास जाते हैं, तो यह ऐप आपको सावधान करता है. इसके साथ ही इस ऐप की मॉनिटरिंग शासन की तरफ से की जाती है. राजधानी में पहली बार तीन व्यक्तियों के सैंपल आरोग्य सेतु ऐप की मॉनिटरिंग से स्वास्थ्य विभाग को भेजे गए हैं.