उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आरोग्य सेतु एप से मिली सूचना पर 3 लोगों के लिए गए सैंपल

राजधानी लखनऊ कोरोना संक्रमण की जांच में अब मोबाइल ऐप भी मददगार साबित हो रहे हैं. कोरोना मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु ऐप से पहली बार राजधानी में तीन कोरोना संक्रमित संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं.

By

Published : Apr 22, 2020, 3:57 PM IST

आरोग्य सेतु ऐप से मिली सूचना पर 3 लोगों के लिए गए सैंपल
आरोग्य सेतु ऐप से मिली सूचना पर 3 लोगों के लिए गए सैंपल

लखनऊ:कोरोना संक्रमण की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप से राजधानी में तीन संक्रमित संदिग्धों के सैंपल लिए गए. लखनऊ के सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शासन की तरफ से तीनों की जानकारी हमारे पास भेजी गई थी, जिसके बाद तीनों व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये.

आरोग्य सेतु एप की मॉनिटरिंग से भेजे गये सैंपल
सीएमओ ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप में यह सुविधा है कि इसे डाउनलोड करने के बाद अगर आप किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आसपास जाते हैं, तो यह ऐप आपको सावधान करता है. इसके साथ ही इस ऐप की मॉनिटरिंग शासन की तरफ से की जाती है. राजधानी में पहली बार तीन व्यक्तियों के सैंपल आरोग्य सेतु ऐप की मॉनिटरिंग से स्वास्थ्य विभाग को भेजे गए हैं.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यह तीन व्यक्ति सदर, तोपखाना और जियामऊ से पाए गए थे. सदर से मॉनिटर किए गए कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के सैंपल जांच को भेजे गए थे जो कि निगेटिव आए हैं. अन्य दो व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

संदेह होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं बात
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि वह कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आसपास आया है या ऐप ऐसा कुछ संकेत करता है तो वह व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर 0522-2622080 या फिर अन्य हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर बात कर सकते हैं. इसके साथ ही अपनी सैंपल टेस्टिंग भी करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details