उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मोदी की जुमलेबाजी को लेकर बनाऊंगी फिल्म, सोनिया गांधी का निभाऊंगी किरदार'

संपत पाल ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को ठगने का काम किया है. पूरी जनता भाजपा सरकार के खिलाफ है और उसी का नतीजा है कि लोग प्रियंका गांधी को पसंद कर रहे हैं. प्रियंका गांधी भाजपा के विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आईं हैं.

By

Published : Feb 11, 2019, 6:12 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर लखनऊ में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रियंका का स्वागत करने बिग बॉस का हिस्सा रहीं संपत पाल भी पहुंचीं. ईटीवी से बातचीत में बताया की प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी की जुमलेबाजी को लेकर खास फिल्म बनाएंगी.

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आ जाने के बाद से लोगों में काफी उत्साह जगह है. एक सवाल का जवाब देते हुए संपत पाल ने कहा कि वह मोदी सरकार की जुमलेबाजी को लेकर एक फिल्म बनाएंगी. इस फिल्म में वह सोनिया गांधी की भूमिका अदा करेंगी. इस दौरान संपत पाल ने कहा की वह फिल्म में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मां सोनिया की भूमिका में नजर आना चाहती हैं.

एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर अनुपम को कोसा
इस दौरान संपत पाल ने एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि यह फिल्म भाजपा के इशारे पर राजनीतिक फायदा लेने के लिए बनाई गई है. इसमें अनुपम खेर ने बनावटी भूमिका अदा की है. ऐसी फिल्मों से किसी को कोई फायदा होने वाला नहीं है.

ईटीवी से बात करतीं संपत पाल.

प्रियंका और राहुल एक और एक ग्यारह
संपत पाल ने कहा कि प्रियंका गांधी की लोकप्रियता से राहुल को कोई खतरा नहीं है. ऐसी बातें लोग भाई-बहन को लड़ाने के लिए कर रहे हैं. दोनों ही अपना-अपना काम कर रहे हैं और पार्टी के लिए एक और एक ग्यारह की भूमिका अदा करेंगे. ऐसे में जनता शून्य की भूमिका अदा करेगी और 11 के आगे शून्य लग जाएगा तो संख्या सैकड़ों में पहुंच जाएगी. दोनों भाई-बहन मिलकर कांग्रेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.

कांग्रेस देगी टिकट तो लडूंगी चुनाव
कांग्रेस के टिकट से पहले भी चुनाव लड़ चुकी संपत पाल ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें टिकट देगी तो इस बार भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो भी वह अपने क्षेत्र में कांग्रेसी उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरा प्रयास करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details