लखनऊः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. घोषित प्रत्याशियों की सूची में 36 प्रत्याशियों के नाम हैं, जिसमें पहले चरण में 30 और दूसरे चरण में छह प्रत्याशी शामिल हैं.
सपा ने घोषित किए एमएलसी प्रत्याशी, आरएलडी को भी दीं दो सीटें - sp announced mlc candidates
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद चुनाव होने वाले हैं. समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. सपा ने विधान परिषद चुनाव में दो सीटें आरएलडी को भी दी हैं.
एमएलसी प्रत्याशी
पढ़ेंः ओपी राजभर ने की मुख्तार के भतीजे सुहैब अंसारी से मुलाकात, जानिए क्या हुई बात
इसके अलावा स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद के द्वितीय चरण में भानु कुमार त्रिपाठी गोंडा, हीरालाल फैजाबाद, संतोष साहनी बस्ती- सिद्धार्थनगर, रजनीश गोरखपुर-महाराजगंज, कफील खान देवरिया और अरविंद गिरी बलिया से पार्टी के प्रत्याशी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप