लखनऊ:विधानसभा चुनाव (assembly election 2022) को देखते हुए समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी (Samajwadi Vyapar Sabha) की बैठक दारुलशफा लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. इस सम्मेलन में विभिन्न मंडलों से आए पदाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग और संचालन महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने किया.
नवंबर में आयोजित होगा प्रदेश सम्मेलन
व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी (corona pandemic) में अव्यवस्था, महंगाई, इंस्पेक्टर राज, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध से प्रदेश की जनता बेहाल है. कोरोना के कारण 18 मंडलों को तीन समूह में बनाकर 6 मंडलों का व्यापारी सम्मेलन आयोजित कर नवंबर में प्रदेश सम्मेलन आयोजन किया जाएगा. व्यापारी विरोधी भाजपा सरकार की कुनीतियों से व्यापारियों को परिचित कराने का अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा.