उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध से प्रदेश की जनता बेहाल: संजय गर्ग - sanjay garg

दारुलशफा लखनऊ (darulshafa lucknow) स्थित प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को समाजवादी व्यापार सभा कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी ने अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने की बात कही. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सके.

दारुलशफा लखनऊ
दारुलशफा लखनऊ

By

Published : Jun 19, 2021, 12:29 PM IST

लखनऊ:विधानसभा चुनाव (assembly election 2022) को देखते हुए समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी (Samajwadi Vyapar Sabha) की बैठक दारुलशफा लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. इस सम्मेलन में विभिन्न मंडलों से आए पदाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग और संचालन महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने किया.

नवंबर में आयोजित होगा प्रदेश सम्मेलन

व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी (corona pandemic) में अव्यवस्था, महंगाई, इंस्पेक्टर राज, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध से प्रदेश की जनता बेहाल है. कोरोना के कारण 18 मंडलों को तीन समूह में बनाकर 6 मंडलों का व्यापारी सम्मेलन आयोजित कर नवंबर में प्रदेश सम्मेलन आयोजन किया जाएगा. व्यापारी विरोधी भाजपा सरकार की कुनीतियों से व्यापारियों को परिचित कराने का अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा.

विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी ने के प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे
सभी विधानसभा में नियुक्त किए जाएंगे प्रतिनिधि

संजय गर्ग ने कहा कि सभी 403 विधानसभाओं में समाजवादी व्यापार सभा के तहत सभी बाजारों में समाजवादी प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे. जिससे समाजवादी सरकार के दौरान की गई उपलब्धियों के बारे में जनता के बीच प्रचार किया जा सके और आने वाले समय में समाजवादी पार्टी को इसका फायदा मिल सके.

अखिलेश को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी

प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की सभी 97 इकाइयों के अध्यक्ष और महासचिव विधानसभा स्तर पर कमेटी बनाने और सबको सक्रिय करने में एकजुट हैं. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अखिलेश यादव को 2022 में दोबारा मुख्यमंत्री बनाने और समाजवादी पार्टी की नीतियों को व्यापारी समाज के घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.

इसे भी पढ़ें:योगी के चेहरे पर यूपी बीजेपी में पक रही सियासी खिचड़ी, नेताओं के बयान ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details