उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 'छपाक' फिल्म देखेंगे सपा कार्यकर्ता, अखिलेश यादव ने बुक कराया पूरा हॉल - समाजवादी पार्टी खबर

समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को 'छपाक' फिल्म दिखाने के लिए राजधानी लखनऊ में मल्टीप्लेक्स का एक शो बुक किया है. पार्टी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

etv bharat
राजधानी में 'छपाक' फिल्म देखेंगे सपा कार्यकर्ता

By

Published : Jan 10, 2020, 2:56 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपने कार्यकर्ताओं को 'छपाक' फिल्म दिखाने के लिए समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को गोमतीनगर के मल्टीप्लेक्स का एक शो बुक किया है. पार्टी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. यह फिल्म एसिड पीड़िता की जिंदगी पर आधारित है, जो शुक्रवार को ही रिलीज हो रही है.

शीरोज हैंग आउट कैफे हुआ बंद
पार्टी के नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए सर्वाधिक काम किया गया है. गोमतीनगर में एसिड पीड़िताओं के लिए एक कैफे की शुरुआत भी कराई थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है.

छपाक फिल्म का हो रहा विरोध
रविवार को JNU कैंपस में हुई हिंसा के बाद छपाक फिल्म की मुख्य अदाकारा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जेएनयू जाकर नकाबपोशों की पिटाई में जख्मी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की थी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर 'छपाक' फिल्म के बॉयकाट की खबरें सामने आ रही हैं. लिहाजा समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को इस फिल्म को दिखाने के लिए मल्टीप्लेक्स का एक शो बुक किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details