उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून का विरोध: हिरासत में लिए गए सपा कार्यकर्ता

हिरासत में लिए सपा कार्यकर्ता
हिरासत में लिए सपा कार्यकर्ता

By

Published : Dec 7, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 7:36 PM IST

19:26 December 07

पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप पुलिस हिरासत में लिए गए

पूर्व सपा जिला अध्यक्ष पुलिस हिरासत में लिए गए

मुजफ्फरनगर: किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मुजफ्फरनगर की सदर सीट से सपा प्रत्याशी रहे पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप और कई कार्यकर्ताओं को उनके घर से ही हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को भी उनके घर से और पूर्व विधायक अनिल कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाया गया.

18:40 December 07

नवनिर्वाचित स्नातक एमएलसी पुलिस हिरासत में लिए गए

हिरासत में लिए गए स्नातक एमएलसी

मिर्जापुर:कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में प्रदेश में प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मिर्जापुर में भी किसान यात्रा को लेकर सपा से नवनिर्वाचित स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा और सपा जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. स्नातक एमएलसी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसान विरोधी हो गई है. हम लोग कार्यालय से पदयात्रा निकाल रहे थे. पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया हैय यह लोकतंत्र की हत्या है.

18:37 December 07

मलिहाबाद चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

मलिहाबाद चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

मलिहाबाद चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन  लखनऊ कृषि कानून को लेकर किसानों द्वारा मलिहाबाद चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने पूर्व विधायक इंदल रावत सहित कई सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने मलिहाबाद थाने में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान आम ग्रामीणों सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

18:26 December 07

पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर पुलिस हिरासत से रिहा

पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर पुलिस हिरासत से रिहा

अमरोहा जनपद के हसनपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर और उनके कार्यकर्ताओं को हसनपुर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें एक बस में भरकर कोतवाली हसनपुर ले गए, जहां से वैधानिक कार्रवाई के बाद उनको रिहा कर दिया गया.

17:56 December 07

कन्नौज में सदर विधायक अनिल दोहरे नजरबंद

निर्माणाधीन बिल्डिंग में नजरबंद सपा कार्यकर्ता

कन्नौज: किसान रैली में शामिल होने जा रहे सदर विधायक अनिल दोहरे समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं कई सपा नेताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया है. एसडीएम सदर गौरव शुक्ला और सीओ शिव प्रताप सिंह लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में नजरबंद कर दिया है.

17:55 December 07

चंदौली में पूर्व विधायक मनोज सिंह नजरबंद

पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई

अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के बाद चंदौली में सपा कार्यकर्ताओं ने चकिया तिराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी देखने को मिली. हालांकि बाद में पुलिस ने करीब 12 सपाइयों को हिरासत में ले लिया. प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार के इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार दिया. प्रदर्शन में शामिल होने की आशंका के चलते सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को उनके आवास पर पुलिस ने नजर बंद कर लिया है. वहीं मुगलसराय में पूर्व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संतोष यादव को भी हिरासत में ले लिया गया है.किसान आंदोलन को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन जिले भर में सतर्क निगाह रखे हुए है.

17:39 December 07

सपा जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव पुलिस हिरासत में

हिरासत में लिए गए सपा नेताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है

दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे सपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन,स्नातक एम एल सी डॉ मान सिंह यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका दिया. इस दौरान हल्की धक्का मुक्की भी हुई. सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कृषि नीतियों ने किसानों को अपने जमीन गिरवी रखने और खुद को मालिक से मजदूर बनने के लिए मजबूर किया है, यह किसानो के साथ बहुत बड़ा धोखा है.

17:30 December 07

उन्नाव में पूर्व मंत्री सुधीर रावत घर में नजरबंद

उन्नाव में पूर्व मंत्री सुधीर रावत घर में नजरबंद

कृषि कानून के विरोध में उन्नाव में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे समाजवादी के नेता और पूर्व मंत्री को उन्नाव पुलिस ने उनके घर में ही नजर बंद कर दिया है. अपनी मांगों पर अड़े सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है. सपा सरकार में मंत्री रहे सुधीर रावत को उनके आवास से हिरासत में ले लिया गया है. इसके बाद वहां कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. पूर्व मंत्री सुधीर रावत ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है.

17:21 December 07

भड़के सपाइयों ने सदर कोतवाली में लगाए सरकार विरोधी नारे

सपा कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली का घेराव किया

अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के बाद औरैया में सपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सदर कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों की तीन अहम मांगों को पूरा नहीं करती है, तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद इरशाद ने बताया कि किसानों के समर्थन में उतरी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है. जो बहुत ही निंदनीय है. किसानों के समर्थन में पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ है. 

17:11 December 07

अमरोहा में पूर्व मंत्री महबूब अली नजरबंद

पूर्व मंत्री महबूब अली नजरबंद

अमरोहा में समाजवादी पार्टी ने हसनपुर तहसील से लेकर अमरोहा तक एक किसान यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में शामिल होने के लिए समाजवादी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री महबूब अली अपने आवास से जैसे ही बहार निकले, उन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उन्हें अमरोहा के देहात थाने में नजरबंद कर दिया गया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

17:01 December 07

प्रयागराज में हंसिया और झंडा लेकर निकाला जुलूस

पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच नोक झोंक भी हुई

प्रयागराज में किसान आंदोलन के समर्थन में जुलूस निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जार्ज टाउन इलाके में सपा कार्यालय में जुटे सपाइयों ने जैसे ही हाथों में हंसिया और झंडा लेकर जुलूस की शुरुआत की. वहां पहले से मौजूद भारी पुलिस बल ने सपाइयों की घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में ले लिया.  पुलिस जिस वक्त सपा नेताओं को वैन में जबरन बैठा रही थी, उस वक्त पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोक झोंक भी हुई.

17:01 December 07

16:58 December 07

वाराणसी में सपा जिला अध्यक्ष पुलिस हिरासत में

सपा जिला अध्यक्ष पुलिस हिरासत में

वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी द्वारा किसान यात्रा निकाला गया. वही अजगरा विधानसभा क्षेत्र के चोलापुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सपा जिला अध्यक्ष वाराणसी सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, अजगरा विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव, चोलापुर ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशन यादव के नेतृत्व में सपा ने किसान पदयात्रा का आयोजन किया. नियार बस स्टैंड पर जुटे कार्यकर्ताओं को चोलापुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

16:45 December 07

सपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की

छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव हिरासत में लिया गया

सीतापुर: जिले में किसान यात्रा निकालने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच लगभग आधे घंटे तक हाथापाई और धक्का-मुक्की होती रही. सपा कार्यकर्ता ने पुलिसकर्मियों को धक्का देते हुए बीच सड़क पर आकर बैठ गए और हंगामा करने लगे. कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाने के लिए पुलिस के अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव, पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और रोड को खाली कराया.

16:36 December 07

अखिलेश यादव का कर रहे थे इंतजार, पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

लखनऊ: आगरा एक्सप्रेस-वे पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव के इंतजार में बैठे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. किसान यात्रा को लेकर सपा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कन्नौज पहुंचने की जानकारी दी थी, जिसके बाद सैकड़ों सपा कार्यकर्ता बिल्हौर अरौल एक्सप्रेसवे पर एकत्र हो गए. इसकी जानकारी प्रशासन को होते ही पुलिस और पीएसी बल ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

16:30 December 07

बरेली में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

बरेली में कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थाना देवरनिया में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.बहेड़ी में भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे सपा नेता अगम मौर्या के कई सपाइयों को भोजीपुरा पुलिस ने हिरासत में ले लिया

16:04 December 07

बरेली में पूर्व मंत्री नजरबंद

बरेली में पूर्व मंत्री नजरबंद

बरेली: यूपी में प्रस्‍ताव‍ि‍त क‍िसान यात्रा को लेकर मुख्‍य व‍िपक्षी समाजवादी पार्टी और प्रदेश की योगी सरकार में टकराव के हालत बनते नजर आ रहे हैं. सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने कन्‍नौज में क‍िसान यात्रा न‍िकालने का ऐलान क‍िया है, जिसके बाद कई सपा नेताओं को ह‍िरासत में ल‍ि‍ए जाने की खबर है. बरेली में भी पुल‍िस ने पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार को उन के घर में नजरबंद कर ल‍िया है, उनको बाहर नहीं न‍िकलने द‍िया जा रहा है. सपा ज‍िलाध्‍यक्ष अगम मौर्या को बहेड़ी जाते वक्‍त बैर‍ियर-टू पर पुल‍िस ने ज‍िला कोषाध्‍यक्ष रव‍िन्‍द्र यादव, प्रवक्‍ता मयंक शुक्‍ला मोंटी, असलम धंत‍िया, आदेश यादव गुडडू और कुछ अन्‍य नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

16:02 December 07

शाहजहांपुर में पुलिस हिरासत में लिए गए सपा कार्यकर्ता

हिरासत में लिए गए सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान

शाहजहांपुर: जिले में किसान बिल का विरोध कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा में किसानों के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया जाना था, जिसके लिए सपा ने अपनी कमर कस ली थी.  सोमवार सुबह से पुलिस ने सपा जिला अध्यक्ष के घर के बाहर डेरा डाल रखा था और जब सपा के पदाधिकारी सपा जिलाध्यक्ष पर घर के बाहर पहुंचे तब पुलिस ने सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान समेत 12 से ज्यादा समर्थकों को हिरासत में ले लिया.सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान का कहना है कि "मौजूदा सरकार किसान विरोधी सरकार है इसी के चलते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आज सपा कार्यकर्ता किसानों के हितों के लिए रैली निकाल रहे हैं, मौजूदा सरकार की तानाशाही के चलते सपा के सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है.

15:16 December 07

संत कबीर नगर में सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई नोक झोंक

हिरासत में लिए सपा कार्यकर्ता

संत कबीर नगर:जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग को लेकर साइकिल यात्रा निकाली. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दिया, जिसके बाद सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोक झोंक हुई. इस दौरान पुलिस ने समाजवादी पार्टी के 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. हिरासत के विरोध में सपा के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को रोड से हटाया. सीओ गया दत्त मिश्रा ने कहा कि बिना परमिशन के सपा कार्यकर्ता साइकिल रैली निकाल रहे थे, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details