लखनऊ:पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कोरोना से संक्रमित हैं. उनकी दीर्घायु की कामना के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हनुमान सेतु स्थित मंदिर में हवन-पूजन किया. मुलायम सिंह यादव को इलाज के लिए गुड़गांव के मेंदाता हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बीती 14 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उन्हें इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं. इस कारण उन्हें कई बार अस्पातल में भी भर्ती कराया जा चुका है.