लखनऊःउत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन को आठ, जबकि सपा को तीन सीटें मिली हैं. 11 सीटों में से तीन सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता काफी खुश हैं. प्रदेश की तीन सीटों पर भाजपा को हराने से कहीं ज्यादा खुश सपा कार्यकर्ता बसपा के हराने से नजर आ रहे हैं.
बसपा की हार से खुश हैं सपाई
समाजवादी पार्टी के पास विधानसभा उपचुनाव के दौरान सिर्फ रामपुर की सीट थी. उपचुनाव में रामपुर की सीट पर जहां सपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा, वहीं बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट को भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी ने छीन लिया. अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट पर बसपा के जबड़े से सपा ने जीत छीनकर लोकसभा चुनाव का बदला भी ले लिया. जैदपुर विधानसभा सीट जीतने से कम जलालपुर सीट जीतने से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कहीं ज्यादा खुश हैं.