लखनऊ :समाजवादी पार्टी आठ सितंबर से एक और यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा का मकसद पार्टी के संगठन की समीक्षा करना है. साथ ही यह देखना भी है कि कहीं संगठन में कोई खामी तो नहीं. यदि कोई खामी दिखती है, तो इससे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा सुधार की रणनीति बनाना है.
पार्टी उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस यात्रा का नेतृत्व सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव करेंगे. अभी यात्रा के दो चरण तय हुए हैं. इन चरणों में सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई. रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, मिर्जापुर और भदोही जिलों में व्यापक अभियान चलाकर संगठन की स्थिति परखी जाएगी. दोनों नेता एक जिले में दो दिन प्रवास करेंगे और इस दौरान मतदाताओं का रुझान भी जानने की कोशिश करेंगे. प्रवास के पहले दिन का एजेंडा होगा. संगठन के विधानसभा वार विस अध्यक्ष, महासचिव, ब्लॉक के अध्यक्ष व महासचिव और सेक्टर प्रभारियों से मुलाकात और तैयारी की समीक्षा करना. दूसरे दिन जिला कार्यकारिणी, सभी फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष और महासचिव, सांसद और पूर्व सांसद, विधायक व पूर्व विधायक, 2022 के चुनाव के आवेदक, पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी व अन्य नेताओं की बैठक में गहन मंथन होगा. इस बैठक के निष्कर्षों से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा. साथ ही तीन बजे जिला स्तर पर पत्रकार वार्ता की जाएगा.