लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून को लेकर लगातार किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है वही भारतीय किसान यूनियन के द्वारा 6 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम करने की बात कही गई है. इसमें देश भर के किसानों से कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जाहिर करने की अपील किसान यूनियन द्वारा की गई है. इसमें समाजवादी पार्टी भी उनका भरपूर साथ देगी.
मोहनलालगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र सरकार द्वारा जो किसान विरोधी काले कानून लाए गए हैं, जब तक वह वापस नहीं लिए जाते हैं तब तक सपा भी किसानों के साथ डटी रहेगी.