उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का एलान, आज विधान भवन के सामने धरना देंगे सपा विधायक

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने देश के वर्तमान हालात को लेकर मंगलवार को विधान भवन के सामने बीजेपी सरकार को घेरने का एलान किया है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने विध्वंसकारी कानून से देश को हिंसा की आग में झोंक दिया है.

etv bharat
छात्रों के साथ ज्यादती की अखिलेश ने की निंदा.

By

Published : Dec 17, 2019, 5:56 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 7:42 AM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के विधायक मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे से विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना देकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे. इसमें नागरिकता संशोधन कानून प्रमुख मुद्दा होगा. इस बात का एलान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया है. इसके अलावा सपा 19 दिसम्बर को जिलास्तर पर नागरिकता संशोधन कानून, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार, गन्ना, धान, आलू की कीमत और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेश व्यापी धरना दिया जाएगा.

विधान भवन के सामने सपा विधायक देंगे धरना.

छात्रों के साथ ज्यादती की अखिलेश ने की निंदा
अखिलेश यादव ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली, नदवा कॉलेज और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ ज्यादती की निंदा की है. उन्होंने छात्र-छात्राओं के अपमान और उत्पीड़न को लोकतंत्र की हत्या बताया है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में पुलिस ने घुसकर छात्राओं को अपमानित किया. जामिया मिलिया के हॉस्टल और लाइब्रेरी में घुसकर पुलिस ने तांडव किया.

गुजरात मॉडल पर बोले अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों के परिसर में पुलिस का बलपूर्वक प्रवेश निंदनीय है. अलीगढ़ से लेकर असम तक, दिल्ली से लेकर त्रिपुरा तक, लखनऊ से लेकर हैदराबाद-मुम्बई तक के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एकजुटता दिखाई है. छात्रों और जनता की आवाज से सरकार क्यों डर रही है? पूरे देश को हिंसा में फूंक देना ही क्या आज के सत्ताधारियों का असली गुजरात मॉडल है?

देश के भविष्य के पर बीजेपी ने की चोट

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने विध्वंसकारी कानून से देश के वर्तमान को हिंसा की आग में झोंक दिया है और विद्यार्थियों पर हमले करके देश के भविष्य पर चोट की है. भाजपा जैसी सत्ता की भूख भारत के इतिहास ने पहले कभी नहीं देखी.

Last Updated : Dec 17, 2019, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details