लखनऊ:समाजवादी पार्टी मंगलवार को प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन के दौरान सपा महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों की बदहाली, नौजवानों की बेरोजगारी, बिगड़ी कानून-व्यवस्था सहित सांसद आजम खां के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई को मुद्दा बनाएगी.
मंगलवार को प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन. इसे भी पढ़ें:- ADG लखनऊ जोन पहुंचे सीतापुर, कहा- व्यवसायिक दक्षता का महत्वपूर्ण हिस्सा है शूटिंग
सपा कार्यकर्ता का प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी की ओर से धरने का एलान लगभग एक महीना पहले ही किया गया था. इसके तहत प्रदेश की सभी तहसील और जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के अनुसार धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए 11 सूत्री मांगों का एक पत्र तैयार किया गया है, जो जिला प्रशासन के अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को भेजा जाएगा.
पार्टी के मांग पत्र में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सरकारी मदद न मिलने का मुद्दा भी शामिल किया गया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी में जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष देश प्रेम के गीतों के अलावा बापू के प्रिय भजनों का गायन करेंगे और राष्ट्रगान भी होगा. इस मौके पर सपा कार्यकर्ता बापू के बताए आदर्शों पर चलकर भारत निर्माण का संकल्प लेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस मौके पर खास तौर पर मौजूद रहेंगे.