लखनऊ:बीजेपी सरकार की कृषि नीतियों के विरोध और किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर 7 दिसंबर से राज्य के प्रत्येक जनपद में समाजवादी पार्टी द्वारा किसान यात्राओं का आयोजन किया जाएगा. इस किसान यात्रा के माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसान विरोधी नीतियों के बारे में अवगत कराया जाएगा.
सात दिसंबर को यूपी के सभी जिलों से निकलेगी किसान यात्रा: अखिलेश यादव - किसान यात्रा का आयोजन
बीजेपी सरकार की कृषि नीतियों के विरोध और किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी सात दिसंबर से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से किसाना यात्रा का आयोजन करेगी. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को यात्रा में शामिल होकर सफल बनाने का आह्वान किया है.
'किसानों की आय बढ़ाओं और खेती किसानी बचाओं‘ की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होंगे. इन यात्राओं के दौरान किसानों के मुद्दों पर जनता को जागरूक किया जाएगा. अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों को परेशान करने वाली बीजेपी आज चौतरफा मार से बेहाल है. किसान को न तो गेहूं, न धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा है.
आवाज उठाने पर किसानों को मिली लाठी
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में आवाज उठाने पर किसानों को लाठी मिल रही है. सरकारी क्रय केन्द्र बीजेपी की बदनियति के शिकार हो गए हैं. किसानों पर अपनी आवाज उठाने पर बीजेपी उन पर लाठी, गोली, आंसू गैस और पानी की बौछार कर रही है. अखिलेश यादव ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अन्नदाता के संघर्ष में उनका साथ दें और हरसंभव मदद करें.