लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के मौके पर सपा ने यह कार्यक्रम रखा है. सपा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता रोजगार की मांग और एनपीआर के विरोध में साइकिल यात्रा निकालेंगे. समाजवादी साइकल यात्रा काकोरी के शहीद स्थल से शुरू होगी और जनेश्वर मिश्रा पार्क तक जाएगी. इस दौरान सपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
- राजधानी में 12 जनवरी को समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा का आयोजन करेगी.
- रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर कार्यक्रम रखा गया है.
- सपा से जुड़े कार्यकर्ता रोजगार और एनपीआर के विरोध में साइकिल यात्रा निकालेंगे.
- काकोरी के शहीद स्थल से शुरू होकर जनेश्वर मिश्रा पार्क पर सम्पन्न होगी.
- सपा की इस साइकिल यात्रा में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
बेरोजगारी, शिक्षा को लेकर बीजेपी पर तंज
यात्रा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिवस है, जो युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी लगातार गहराती जा रही है. बेरोजगारी कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है. भाजपा शासन में शिक्षा मंहगी हुई है.