उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टरों पर तिरंगा फहराएगी समाजवादी पार्टी: अखिलेश - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. कभी किसानों के मुद्दे पर तो कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर वह सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. किसानों द्वारा लगातार केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए कृषि कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए समाजवादी पार्टी भी प्रदेश के सभी तहसील में ट्रैक्टर पर झंडा लगाकर गणतंत्र दिवस मनाएगी.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Jan 25, 2021, 9:49 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के समर्थन का एलान किया है. उन्होंने प्रदेश के समस्त जनपदों के पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि 26 जनवरी को सभी तहसीलों में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी किसानों के साथ ट्रैक्टर पर तिरंगा फहराएं और किसानों को अपना समर्थन दें.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते देश का किसान दुखी हैं. खेती और फसलों पर बड़े उद्योग घरानों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की नजर है. खेती में प्रयोग होने वाले कृषि यंत्र, खाद, बीज, रसायन डीजल बिजली लगातार महंगी हो रही है. किसान को उत्पादन की लागत भी नहीं मिल पा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि विगत 2 महीने से किसान शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं, बावजूद इसके सरकार ने किसानों की बात अभी तक नहीं मानी है.

किसानों और समाजवादी कार्यकर्ताओं पर लगाए जा रहे हैं झूठे मुकदमे
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और किसानों के खिलाफ पुलिस झूठे फर्जी मुकदमें दर्ज करा रही है. प्रशासन का यह रवैया संवैधानिक है क्योंकि किसानों के प्रदर्शन के अधिकार को सर्वोच्च न्यायालय ने भी माना है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसानों को धोखा दे रही हैं किसानों की कर्ज माफी आय दोगुनी करने और लागत का अधिक मूल्य देने की बातें सब धोखा साबित हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details