लखनऊ :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर अंबेडकर नगर के पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडेय को सपा की सदस्यता दिलाई. राकेश पांडेय के साथ उनके कई समर्थक भी सपा में शामिल हुए. इसके अलावा प्रतापगढ़ जिले से बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रजेश सौरभ, पूर्व स्नातक एमएलसी कांति सिंह सहित अन्य दलों के कई नेता व कार्यकर्ताओं ने सपा का दामन थाम लिया. यूपी विधानसभा चुनाव-2022 से पहले बहराइच जिले से बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा, पूर्व सांसद शंखलाल माझी भी सपा में शामिल हो गए.
सपा की सदस्यता दिलाने के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को बधाई दी. सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नए सदस्यों के पार्टी में शामिल होने से सपा और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यूपी में बदलाव होगा, भाजपा साफ होगी.
समाजवादी पार्टी ने जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देना का वादा किया है. इस बात से सबसे अधिक करंट भजपा को लग रहा है. भाजपा नेता कह रहे हैं कि बिजली कहां से आएगी, अनुपयोगी सीएम अगर ठीक से काम करते तो आज सस्ती बिजली प्रदेश की जनता को मिल पाती.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप