उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिजनों को समाजवादी पार्टी देगी 25 लाख रुपये !

भाजपा, बसपा सहित अन्य दलों के कई नेता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विभिन्न दलों के नेताओं को दिलाई सदस्यता. कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने बीजेपी और यूपी सरकार पर उठाए सवाल.

आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिजनों को समाजवादी पार्टी देगी 25 लाख रुपये
आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिजनों को समाजवादी पार्टी देगी 25 लाख रुपये

By

Published : Jan 3, 2022, 3:54 PM IST

लखनऊ :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर अंबेडकर नगर के पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडेय को सपा की सदस्यता दिलाई. राकेश पांडेय के साथ उनके कई समर्थक भी सपा में शामिल हुए. इसके अलावा प्रतापगढ़ जिले से बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रजेश सौरभ, पूर्व स्नातक एमएलसी कांति सिंह सहित अन्य दलों के कई नेता व कार्यकर्ताओं ने सपा का दामन थाम लिया. यूपी विधानसभा चुनाव-2022 से पहले बहराइच जिले से बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा, पूर्व सांसद शंखलाल माझी भी सपा में शामिल हो गए.

सपा की सदस्यता दिलाने के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को बधाई दी. सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नए सदस्यों के पार्टी में शामिल होने से सपा और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यूपी में बदलाव होगा, भाजपा साफ होगी.

समाजवादी पार्टी ने जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देना का वादा किया है. इस बात से सबसे अधिक करंट भजपा को लग रहा है. भाजपा नेता कह रहे हैं कि बिजली कहां से आएगी, अनुपयोगी सीएम अगर ठीक से काम करते तो आज सस्ती बिजली प्रदेश की जनता को मिल पाती.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली के कई प्लांट सपा की सरकार ने लगाए थे, लेकिन बाद में बीजेपी की सरकार ने इन्हें चलाने का काम नहीं किया. बीजेपी सरकार ने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया. चुनाव निकट देखकर कृषि कानून वापस लिए गए हैं, भाजपा की नजर वोट पर है.

भाजपा सरकार की नाकामी से बिजली उत्पादन आगे नहीं बढ़ पाया है. भाजपा से अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता है. जनता झूठ बोलने वाली भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद किसान आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. किसान आंदोलन में शहिद हुए लोगों का स्मारक भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी माफियाओं की सूची जारी नहीं कर रही है, क्योंकि सबसे ज्यादा माफिया बीजेपी में हैं. बीजेपी की सरकार नौकरी देने के मामले पर झूठ बोल रही है.

इसे पढ़ें- अखिलेश यादव बोले- सपा के बिजली फ्री देने के दावे से भाजपा को करंट लग गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details