लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हम 351 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जब भाजपा के लोग झूठ फैलाकर 300 से ज्यादा सीट जीत सकते हैं, तो हम सच के साथ चलकर 350 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार बहुत पीछे हो गई है.
2022 के विधानसभा चुनाव में 351 सीटें जीतेंगे: अखिलेश यादव - यूपी विधानसभा पर अखिलेश यादव का बयान
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा 351 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. बीजेपी ने संविधान को खत्म करने की कोशिश की है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
इस दौरान पूर्व सांसद बलि हारी बाबू, पूर्व एमएलसी तिलक चंद्र अहीरवार, फेरन अहीरवार और अनिल अहीरवार बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गये हैं. बसपा के कॉर्डिनेटर रहे तिलक चंद्र अहीरवार ने कहा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की गलत नीतियों और अपमान के कारण पार्टी को छोड़ दिया.
अखिलेश यादव की बड़ी बातें-
- बीजेपी सरकार कुछ दिन बात उपलब्धियों के नाम पर कहेगी, देखो मैंने कोरोना नहीं फैलने दिया.
- मिड्डे मिल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ.
- प्रदेश महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार में सबसे आगे.
- वन ड्रिस्ट्रिक वन प्रोडेक्ट के नाम पर छूट बोल रही सरकार कि बेरोजगारों को दिया रोजगार.
- जो समाजवाद से घबराता है, वो ऐसा इंसान होगा जो मानवता को नहीं अपनाता.
- संविधान ने देश की जनता को अधिकार और सम्मान दिया.
- बीजेपी के लोगों ने संविधान के जरिए लोगों के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश की.
- बीजेपी के लोग संविधान को नहीं मानते, उसकी परवाह नहीं करते.
- सपा 2022 में 351 सीटें जीतेगी.
- समाजवादियों ने कहा हम सब मिलकर के 351 सीटें जीतेंगे.
- बीजेपी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का नारा फर्जी है.
Last Updated : Mar 15, 2020, 2:18 PM IST