लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण का मतदान जारी है. सातवें चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी मतगणना केंद्रों में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था और किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिए अलर्ट है. समाजवादी पार्टी ने सभी मतगणना केंद्रों पर कानूनी परामर्श और पूरी व्यवस्था पर कानूनी रूप से नजर बनाए रखने के लिए मतदान केंन्द्रो पर 2-2 अधिवक्ता तैनात करने का निर्देश दिया है.
समाजवादी पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी महानगर अध्यक्ष व जिला अध्यक्षों को पत्र भेजकर यह दिशा निर्देश दिया है. नरेश उत्तम पटेल ने जिला अध्यक्षों को भेजे गए पत्र में लिखा कि सभी मतगणना केंन्द्रो पर कानूनी परामर्श के लिए 2-2 अधिवक्ताओं को रखा जाए. जिससे तत्काल जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता ली जा सके और किसी भी प्रकार की धांधली आदि पर पूरी नजर रखी जाए.