उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

up election2022: मतगणना केंन्द्रो पर नजरदारी को तैनात होंगे सपा के अधिवक्ता - Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7वें और आखिरी चरण का मतदान जारी है. चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होनी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने मतगणना वाले वाले दिन प्रदेश भर के मतदान केंन्द्रो पर दो-दो वकील तैनात करने की प्लानिंग की है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Mar 7, 2022, 7:15 AM IST

लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण का मतदान जारी है. सातवें चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी मतगणना केंद्रों में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था और किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिए अलर्ट है. समाजवादी पार्टी ने सभी मतगणना केंद्रों पर कानूनी परामर्श और पूरी व्यवस्था पर कानूनी रूप से नजर बनाए रखने के लिए मतदान केंन्द्रो पर 2-2 अधिवक्ता तैनात करने का निर्देश दिया है.

समाजवादी पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी महानगर अध्यक्ष व जिला अध्यक्षों को पत्र भेजकर यह दिशा निर्देश दिया है. नरेश उत्तम पटेल ने जिला अध्यक्षों को भेजे गए पत्र में लिखा कि सभी मतगणना केंन्द्रो पर कानूनी परामर्श के लिए 2-2 अधिवक्ताओं को रखा जाए. जिससे तत्काल जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता ली जा सके और किसी भी प्रकार की धांधली आदि पर पूरी नजर रखी जाए.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि 75 जिलों के सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए जितने भी मतगणना केंन्द्रो बनाए जाएंगे उन सभी जगहों पर समाजवादी पार्टी से जुड़े अधिवक्ता तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि 9 मार्च तक सभी जिलों से मतगणना केंद्रों में तैनात होने वाले अधिवक्ताओं की सूची प्रदेश मुख्यालय भेज दी जाए. जिससे आगे की प्रक्रिया और मतगणना के दौरान किस प्रकार से नजर रखनी है, उसकी जानकारी भी उन लोगों तक पहुंचाई जा सके.

इसे पढ़ें- UP Election 2022: सातवें चरण के चुनाव इन जिलों में, इस बार के चुनाव में ये खास....

ABOUT THE AUTHOR

...view details