लखनऊ : यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, हालांकि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अखिलेश यादव से बात की और वाक युद्ध को विराम लगाने के लिए प्रदेश नेताओं को निर्देश दिया था, लेकिन ना तो कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी रुक रही है और न ही सपा की तरफ से. अब समाजवादी पार्टी ने राज्य कार्यकारिणी की बैठक की है, जिसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव मौजूद थे.
बैठक में कई सारे मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, सबसे बड़ी बात बैठक से निकल करके आई है कि 'इंडिया' गठबंधन के बावजूद समाजवादी पार्टी अपने सिंबल पर 65 उम्मीदवारों को उतारेगी. सपा नेताओं का कहना है कि 'जिस तरीके से मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने झटका दिया, इस तरीके से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सपा कांग्रेस को झटका देगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव की इस रणनीति के बाद एक बार फिर से कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच तल्खी और सियासी दूरियां बढ़ सकती हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी की बैठक में सभी नेताओं को यह दिशा निर्देश दिए हैं कि हम सभी 80 लोकसभा सीटों को केंद्रित करते हुए अपनी चुनावी तैयारी को आगे बढ़ाएंगे. अगर 'इंडिया' गठबंधन के साथ बात बनती है तो हम 65 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सपा 65 सीटों पर चुनाव लड़ने के डिमांड करेगी. गठबंधन के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कांग्रेस व अन्य दल के लिए 15 सीट छोड़ेगी.
सपा नेताओं का कहना है कि 'अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में सीट न मिलने से बेहद नाराज हैं और कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से जो बयानबाजी हुई, उससे वह लगातार खफा हैं. बावजूद उसके अभी तक अखिलेश यादव से कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से बढ़ी हुई दूरियों को समाप्त करने को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई है. ऐसे में अखिलेश यादव अब अपनी रणनीति को आगे बढ़ा रहे हैं और पूरे प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ने की कोशिशों में लगे हुए हैं. वह जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी अपने स्तर पर भी चुनाव की पूरी तैयारी कर रही है. वह पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम का इंतजार कर रही है और यही कारण है कि उन्होंने मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को सीट शेयर नहीं की, जबकि कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव में रालोद के लिए पांच सीट शेयर की, इससे अखिलेश यादव खुद असहज भी महसूस कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारी को प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों को विधानसभा स्तर पर काम करने की दिशा निर्देश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, एक-एक नेता को एक-एक विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी है, जिससे सपा ने विधानसभा स्तर पर पार्टी को मजबूत करते हुए बूथ कमेटियों तक सक्रियता बढ़ाने की बात कही गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से 65 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी भी सामने आ गई है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि हम प्रदेश के सभी 80 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. गठबंधन के स्तर पर जो चीज तय होगी, उसके आधार पर आगे के फैसले किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इस काम से कांग्रेस और सपा के बीच सियासी दूरियां बढ़ना स्वाभाविक है.'