उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस मनाएंगे सपा और उसके सहयोगी दल - हाथरस बिटिया केस

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दल हाथरस की बेटी की स्मृति में आज स्मृति दिवस मनाएंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी प्रदेशवासियों से स्मृति दिवस मनाने की अपील की है.

सपा स्मृति दिवस मनाएगी
सपा स्मृति दिवस मनाएगी

By

Published : Nov 30, 2021, 2:23 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दल हाथरस की बेटी की स्मृति में आज स्मृति दिवस मनाएंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी प्रदेशवासियों से स्मृति दिवस मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि हाथरस की घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और सहयोगी दलों के सदस्य शाम को दिए जलाएंगे. भाजपा सरकार की तरफ से महिलाओं पर किए गए अत्याचार की याद दिलाई जाएगी.

हाथरस में एक दलित बेटी के साथ हुई घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था. सरकार पर विपक्षी दलों ने गंभीर आरोप लगाए थे. सपा बसपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए हाथरस की तरफ कूच किया था. बेटी को न्याय दिलाने के लिए सभी दल एकजुट हो गए थे.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी दलित बेटी के परिवार से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद जब सरकार घिरती हुई नजर आई तो मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. अब चुनाव है ऐसे में फिर से हाथरस स्मृति दिवस मनाने की तैयारी हो रही है, जिससे सरकार को एक बार फिर घेरा जा सके.

यह भी पढ़ें:विश्वनाथ धाम पर उद्घाटन से पहले राजनीति शुरू, अखिलेश यादव ने अक्षय वट वृक्ष को लेकर बीजेपी पर किया प्रहार

हाथरस में एक दलित बेटी से दुष्कर्म के आरोप लगे थे. इसमें उसकी मौत भी हो गई थी, जिसके बाद सरकार पर आरोप लगे कि आनन-फानन में रात में ही उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया था. इसके बाद राजनीतिक दलों ने सरकार पर खूब प्रहार किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details