लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पूनम सिन्हा को प्रत्याशी घोषित किया है. आज समाजवादी पार्टी कार्यालय से विजय रथ यात्रा निकली गई जो कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. इस रथ यात्रा में सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा के साथ डिंपल यादव, शत्रुघ्न सिन्हा और भारी संख्या में सपा-बसपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने निकाली विजय रथ यात्रा - lucknow
लखनऊ लोकसभा सीट से सपा ने पूनम सिन्हा को उम्मीदवार घोषित किया है. सपा ने आज विजय रथ यात्रा निकाली. इस रथ यात्रा में सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा और सपा-बसपा के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए.
सपा ने निकाली विजय रथ यात्रा
सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
कार्यकर्ताओं में पूनम सिन्हा के लिए बहुत जोश है.कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जनता ईमानदारी से और निष्पक्ष वोटिंग करेगी तो पूनम सिन्हा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता. देश के चुनाव में अहम भागीदारी निभाने वाले युवा वोटर भी इस रोड शो में मौजूद रहे. उनका कहना है कि इस बार उनका पहला वोट समाजवादी पार्टी को ही जाएगा और लखनऊ से पूनम सिन्हा जीत कर लोकसभा जाएंगी.