उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Loksabha election 2024 : 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की कोशिश में समाजवादी पार्टी! जानिए क्या है रणनीति - राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए समाजवादी पार्टी ने नई रणनीति तैयार की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 8:31 PM IST

जानकारी देते समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता विधायक रविदास मेहरोत्रा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोशिश है कि उत्तर प्रदेश में करीब 40 सीटों पर समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरे और जीत दर्ज करने की कोशिश करे. बाकी सीटों को समाजवादी पार्टी गठबंधन वाले दलों को देने पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव की कोशिश उत्तर प्रदेश में सभी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाए, जिससे भाजपा को हराने का काम किया जा सके. सपा नेतृत्व की कोशिश है कि इसी रणनीति के आधार पर आगे बढ़ा जाए और इसी के अनुसार जिस भी दल से गठबंधन में साथ रहेंगे उसी के अंतर्गत सीटों का बंटवारा किया जाएगा.


सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव की कोशिश है कि प्रदेश में रालोद कांग्रेस सहित अन्य दल भी साथ आ जाएं तो भाजपा को हराने में आसानी हो सकेगी. सपा की कोशिश है कि बसपा भी साथ आ जाए लेकिन इसमें संशय है. बसपा पिछले कुछ समय से भाजपा की सहयोगी पार्टी के रूप में काम करती हुई नजर आ रही है. सपा अध्यक्ष की कोशिश है कि समाजवादी पार्टी इस बार कम से कम 40 सीटों पर चुनाव लड़े और अन्य सीटों को गठबंधन वाले दलों को दी जाएंगी. इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत की थी और सीटों के चयन पर चर्चा की थी. सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव आजमगढ़ से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. इसके अलावा डिम्पल यादव कन्नौज से, धर्मेंद्र यादव बदायूं से लड़ने के लिए इच्छुक हैं. अक्षय यादव फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ने को सोच रहे हैं, लेकिन यह सब आने वाले कुछ दिनों में तय होगा.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां शुरू

सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव इस बार परिवार के सदस्यों के कम से कम चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं. वह चाहते हैं कि जितने कम परिवार के सदस्य चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा की तरफ से परिवारवाद के आरोप नहीं लगाए जा सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ इससे कार्यकर्ताओं में भी खूब उत्साह रहेगा कि ज्यादा तवज्जो परिवार से कार्यकर्ताओं को दी गई है. इससे पार्टी के अंदर अखिलेश यादव की स्थिति और मजबूत हो सकेगी. ऐसे तमाम पहलुओं पर विचार करते हुए अखिलेश यादव अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इसी अनुसार आगे की सीटों पर उतरने वाले नेताओं के नाम को लेकर फीडबैक लिया जाएगा, जिससे अच्छे उम्मीदवार घोषित किया जा सकेगा. इसको लेकर अखिलेश यादव जिला स्तर पर पार्टी नेताओं और अन्य प्रमुख लोगों से पूरा फीडबैक ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें : 'शरद पवार पर 'प्रहार' से क्या टूट जाएगी विपक्षी एकता', यूपी और बिहार के नेताओं ने बढ़ा दी 'टेंशन'


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता विधायक रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि 'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी की जा रही है. गठबंधन वाले दल जिस सीट पर बेहतर चुनाव लड़ सकेंगे, उन्हें वह सीट दी जाएगी. हर स्तर पर ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने के लक्ष्य को लेकर हम चल रहे हैं. 80 पर भाजपा का सफाया करेंगे. यही समाजवादी पार्टी का नारा है.'

यह भी पढ़ें : NCP में बड़े बदलाव पर प्रफुल्ल पटेल का फैसला, सुनील तटकरे प्रदेश अध्यक्ष और अनिल पाटिल होंगे चीफ व्हीप

ABOUT THE AUTHOR

...view details