उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आमने-सामने कांग्रेस और सपा, कैसे करेंगे भाजपा से मुकाबला ! - ईटीवी भारत

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले विपक्ष आपस में ही नूरा-कुश्ती में शामिल नजर आ रहा है. एक तरफ समाजवादी पार्टी का कहना है कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रुप में काम कर रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि समाजवादी पार्टी अपने ही नेताओं के लिए आवाज नहीं उठा पाती है.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव

By

Published : Jul 31, 2021, 7:06 PM IST

लखनऊ : विधानसभा चुनाव करीब है. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में जुटे हैं. समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी को हर मुद्दे पर घेरने में लगी है. वहीं कांग्रेस पार्टी, आजम खान और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद गायत्री प्रसाद प्रजापति को लेकर सपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस के इस कदम से सपा नेता काफी खफा हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी, सपा को घेरकर भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रही है. कांग्रेस नेता योगी की 'बी' टीम के रूप में काम कर रहे हैं.



समाजवादी पार्टी के दो ऐसे नेता हैं, जिन्हें लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी सपा को घेरती रहती है. पहले नेता हैं मोहम्मद आजम खां और दूसरे नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति. भ्रष्टाचार के आरोप में दोनों ही नेता जेल में बंद हैं. हालांकि इन दिनों आजम खां की तबीयत सही नहीं है, लिहाजा मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अखिलेश यादव अस्पताल जाकर आजम खां का कई बार हालचाल ले चुके हैं. लेकिन, कांग्रेस पार्टी जेल में बंद रहे आजम खां से मुलाकात न करने और होर्डिंग से उन्हें गायब करने को लेकर अखिलेश यादव पर हमलावर हो रही है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर आजम खां को दरकिनार करने का आरोप कांग्रेस पार्टी लगातार लगाती रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के चेयरमैन शाहनवाज आलम कहते हैं कि सपा के वरिष्ठ नेता ने राम गोपाल यादव को बचाने के लिए आजम खां को बलि का बकरा बनाया है.

वीडियो रिपोर्ट


समाजवादी पार्टी के दूसरे नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति भ्रष्टाचार के साथ ही रेप के आरोप में जेल की सजा काट रहे हैं. कुछ दिनों पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गायत्री प्रसाद प्रजापति के पक्ष में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रजापति की मदद के लिए कभी भी मुलायम और अखिलेश यादव आगे नहीं आए. कांग्रेस पार्टी उनके लिए आवाज उठाती रही है. प्रजापति समाज अगर आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के साथ आ जाए तो प्रजापति समाज को पूरा न्याय मिलेगा.


उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के चेयरमैन शाहनवाज आलम कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ सपा पर ही सवाल उठाते हैं. हमारे नेता भाजपा को भी लगातार घेरते रहते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी को इसलिए घेरते हैं क्योंकि लगता ही नहीं कि वह भारतीय जनता पार्टी से किसी रूप में अलग है. वह विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है. शाहनवाज आलम कहते हैं कि बतौर विपक्ष हमें सत्तापक्ष से भी लड़ना है और सत्ता पक्ष के प्रॉक्सी के तौर पर काम कर रही समाजवादी पार्टी को भी घेरना है. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां को ही देख लीजिए. उनके बचाव के लिए समाजवादी पार्टी कभी नहीं उतरती. मैं उनकी रिहाई के लिए जेल गया. हमारे अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जेल गये. समाजवादी पार्टी ने समझौता कर आजम खां को जेल भिजवा दिया क्योंकि उन्हें रामगोपाल यादव को बचाना था.


समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव कांग्रेस पार्टी के नेताओं के रवैये से खफा हैं. सुनील सिंह यादव कहते हैं कि भाजपा से नहीं लड़ने की वजह से ही कांग्रेस पार्टी की यह दुर्दशा है. इसके विपरीत जो भाजपा को हराने जा रहा है या उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, उसी पर पार्टी सवाल खड़े करती है. कांग्रेस पार्टी आज भाजपा की बी टीम के रुप में काम कर रही है. वह कहते हैं कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का सपा के खिलाफ बयान देने का मतलब साफ है कि वह योगी की मदद कर रहे हैं. वह आक्रामक होते हुए कहते हैं कि ऐसे में कांग्रेस के अभी जितने विधायक हैं, वह भी नहीं बचेंगे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने की धर्मगुरु कल्बे जवाद से मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details