उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का BJP पर तंज, कहा- भाजपा की मंशा है कि लोक पीछे रहे और तंत्र हावी रहे - लखनऊ की ख़बर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी की लोकतंत्र में जरा भी आस्था नहीं है. उसकी चाल है कि पूरा तंत्र ही लोक के हाथों से निकल जाए और तंत्र हावी रहे.

अखिलेश यादव का BJP पर तंज
अखिलेश यादव का BJP पर तंज

By

Published : Jul 29, 2021, 10:04 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी की लोकतंत्र में जरा भी आस्था नहीं है. बीजेपी के छल से लोकतंत्र को बचाने की दिशा में लोक की आवाज को कुचलने के प्रयासों पर प्रभावी रोक लगाने का काम समाजवादी पार्टी को करना है. अखिलेश यादव गुरुवार को डॉक्टर राममनोहर लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे.

अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी अफवाहों के सहारे झूठ फैलाती है. वो समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. सोशल मीडिया पर उसका कुप्रचार तंत्र चलता रहता है. सोशल मीडिया में कई भाजपाई छद्म नेता समाजवादी पार्टी के समर्थक बनकर समाजवादी पार्टी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करते हैं और बेबुनियाद कुप्रचार करने की साजिशों में लगे रहते हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की इन गतिविधियों से सावधान रहना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कार्यकर्ताओं का दायित्व इसलिए बड़ा है कि उत्तर प्रदेश ही देश की राजनीति की दिशा तय करता है. बीजेपी के कारण संवैधानिक संस्थाओं को भी क्षति पहुंच रही है. उन्हें कमजोर किया जा रहा है. वह निर्वाचन की निष्पक्षता को भी प्रभावित करने की साजिश करती है. उन्होंने कहा है कि भाजपा का काम जनता को धोखा देना और धोखे में रखना है. साढ़े चार साल बीत गए और विधान सभा चुनावों में कुछ ही महीने बचे हैं पर भाजपा कोई उपलब्धि नहीं बता सकती है. राज्य का विकास रुका हुआ है.

डॉक्टर राममनोहर लोहिया सभागार

इसे भी पढ़ें- यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें, करोड़ों उपभोक्ताओं को मिली राहत

एसपी सुप्रीमो ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, नौजवानों की जिंदगी में अंधेरा और किसानों के ऊपर तीन काले कृषि कानूनों की मार बीजेपी राज की देन है. किसानों को लागत का डेढ़ गुना तो मिला नहीं. एमएसपी उसे मिलने वाली नहीं है, ऐसे में किसानों की आय 2022 तक दोगुना कैसे होगी? रसोई गैस के दाम एक हजार रुपए तक पहुंच गए हैं. समाजवादी सरकार में विकास सबके लिए था. समाजवादी पार्टी में सबका सम्मान है और सबके साथ न्याय होता है. अखिलेश ने कहा है कि भाजपा राज में हो रही हत्याओं से उत्तर प्रदेश में भय व्याप्त है. जनता समाजवादी पार्टी की तरफ उम्मीद लगाए है. जनता ने भी तय कर रखा है कि वह 2022 में विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को 350 सीटों पर विजयी बनाएगी. जब भाजपा झूठ बोलकर 324 सीटें जीत सकती है तो उससे ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी अपनी सरकार में हुए विकास कार्यों के बल पर क्यों नहीं जीत सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details