लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 69 हजार शिक्षक भर्ती नियुक्ति में आरक्षण के मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. सपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आरक्षित वर्ग को मिलने वाले लाभ में बीजेपी सरकार द्वारा धांधली किए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि '69 हजार शिक्षक भर्ती की नियुक्ति में आरक्षण घोटाला हुआ है. अभ्यर्थियों द्वारा शासन के समक्ष अपनी बात रखी, लेकिन अधिकारियों द्वारा सब नजरंदाज किया है.'
उन्होंने कहा कि 'अभ्यर्थियों ने आरक्षण घोटाले को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायत की और राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में पाया की आरक्षण में विसंगति हुई है, जिसके बाद हस्तक्षेप किया गया है.' आयोग ने कहा कि 'विसंगति खत्म की जाए और अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए.' सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि 'सीएम ने भी इसका संज्ञान लिया और बेसिक शिक्षा आयोग को निर्देशित किया कि अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए.' कहा कि जिसमें 1 जनवरी 2022 में 6800 नियुक्ति देने की बात की गई और कहा गया कि 6 जनवरी को अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.' कहा कि इस बीच अब फिर चुनाव आ गया और सब टल गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने कोर्ट में अच्छे से पैरवी नहीं की, जिसकी वजह से उसे कैंसिल कर दिया है. बीजेपी की ढीली पैरवी की वजह से आज आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी परेशान हैं. कहा कि 'कल भारी तादाद में 6800 भर्ती के अभ्यर्थी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिले, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने सरकार से कहा की इनको नियुक्ति दी जाए.'
तत्कालीन मंत्री सतीश द्विवेदी ने प्रेस नोट जारी किया कि आरक्षण के तहत नियुक्ति दी जाएगी, लेकिन सरकार ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी. उन्होंने कहा कि 'चुनाव आ गए और अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिला, सरकार ने दलित पिछड़ों के साथ धोखा किया है, जो फैसला आया है वो बीजेपी सरकार की लचर पैरवी का नतीजा है. अभी तक 6800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है. 69 हजार भर्ती के साथ न्याय नहीं हुआ और आरक्षण घोटाला किया गया है.' उन्होंने कहा कि 'सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मंगलवार को अभ्यर्थियों ने मुलाकात की. सपा अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है और उनको न्याय दिलाने संघर्ष करेगी.'