लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कलंकित किया है. निर्वाचन आयोग की भूमिका भी सवालों के घेरे में रही है. चुनाव में प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम किया है. यूपी की जनता इस सच से पूरी तरह से वाकिफ है. वह इसका करारा जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में बुधवार को अखिलेश यादव ने पार्टी के विधायकों और प्रमुख नेताओं की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के जीते कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही उन्होंने पार्टी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने बैठक में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है. बूथ स्तर पर पार्टी का मजबूत संगठन बनाकर जनता के दुख दर्द में शामिल होना है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा की कुरीतियों से बराबर लड़ती रहेगी. अब जनता जानने लगी है कि भाजपा झूठ और फरेब से लोगों को बरगलाने में माहिर है. समाजवादी पार्टी के मुकाबले उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का 6 वर्ष में एक भी विकास कार्य नहीं किया गया. जबकि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जनहित को भटकाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार की विदाई करने का काम करेगी.