लखनऊ: समाजवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन 28 सितंबर 2022 और राष्ट्रीय सम्मेलन 29 सितंबर 2022 को राजधानी के रमाबाई अंबेडकर पार्क में आयोजित किया गया है. सम्मेलन 10 बजे से शुरू होंगे. दोनों दिन सम्मेलन की शुरुआत झंडारोहण से होगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव सम्मेलन में उद्घाटन और समापन भाषण देंगे. सपा के राष्ट्रीय और राज्य सम्मेलन में भाजपा की डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों को लेकर राजनीतिक आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा होगी.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने जारी बयानों में कहा है कि भाजपा ने देश-प्रदेश के राजनीतिक वातावरण को प्रदूषित कर दिया है. नफरत और समाज को बांटने वाली ताकतों ने लोकतांत्रिक मूल्यों का अपहरण करने की कुचेष्टा की है. सपा सरकार में प्रदेश में विकास के जो भी कार्य और योजनाएं शुरू हुई, उनको भाजपा ने बर्बाद कर दिया है. उनका नाम बदलकर अपने नाम की तख्ती लगा ली गई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की निष्ठा भारत के संविधान में नहीं है. समाजवादी पार्टी गांधी, लोहिया और अंबेडकर की विचारधारा पर चलकर लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. समाजवादी पार्टी धर्म निरपेक्षता और सामाजिक न्याय के लिए निरंतर आवाज उठाती हैं. समाजवादी पार्टी पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और वंचितों की सुरक्षा के प्रति संकल्पित है. राष्ट्रीय और राज्य सम्मेलन में समाजवादी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेगी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताया कि 29 सितंबर को निर्वाचन अधिकारी प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी. 11:30 बजे अखिलेश यादव उद्घाटन भाषण करेंगे. इसके बाद राजनैतिक और आर्थिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. जिस पर चर्चा और प्रस्ताव पारित किया जाएगा. अखिलेश यादव राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन करेंगे. इसी तरह राज्य सम्मेलन पहले दिन 28 सितंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा. इसके बाद अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी का झण्डारोहण करेंगे.
निर्वाचन अधिकारी प्रो. रामगोपाल यादव उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराएंगे. 11:30 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सम्मेलन में उद्घाटन भाषण करेंगे. 12:30 बजे राजनैतिक और आर्थिक प्रस्ताव चर्चा के बाद पारित किया जाएगा. इसके बाद अखिलेश यादव राज्य सम्मेलन का उद्बोधन कर समापन करेंगे.
यह भी पढ़ें-विंध्याचल में राज्यपाल कलराज मिश्र बोले, राजस्थान कांग्रेस में कलह पार्टी का मामला है