लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को जुमला पत्र करार दिया है. सपा का कहना है कि 5 साल तक केंद्र में शासन करने वाले भारतीय जनता पार्टी चुनाव में जाने से पहले अपना श्वेत पत्र जारी करना चाहिए था और यह बताना चाहिए कि उन्होंने कितने संकल्प पूरे किए हैं.
भाजपा के संकल्प पत्र को समाजवादी पार्टी ने बताया जुमला - bjp sankalp patra
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल हफीज ने कहा कि संकल्प पत्र को जुमला पत्र करार दिया है. उन्होंने कहा कि 5 साल पहले भाजपा ने जो संकल्प लिया था उसे जुमला करार दिया और अब एक बार फिर जुमला पत्र जारी किया है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के साथ खिलवाड़ किया है. 5 साल पहले जो संकल्प लिया था उसे जुमला करार दिया और अब एक बार फिर जुमला पत्र जारी किया है. भारतीय जनता पार्टी ने पुराने वादे पूरे नहीं किए और कृषि क्षेत्र में जिस 25 लाख करोड़ के बजट का ऐलान किया है, वह भी धोखा ही है. जहां तक समान नागरिक संहिता और धारा 370 का मामला है, तो भारतीय जनता पार्टी को जब मौका मिला था तो उसने सत्ता के लालच में अपने संकल्प को भुला दिया.
जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार चलाते रहें. उन्होंने कहा भाजपा ने गरीबों को कल्याण के लिए कोई योजना नहीं दी. भाजपा का कोई संकल्प भी नहीं है, ऐसे में भाजपा की रीत और नीति पर कोई भरोसा नहीं करेगा. लोग भाजपा की चालबाजी को समझ चुके हैं. चुनाव में मतदाता उसे सबक सिखाएंगे.