उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी माहौल को लेकर CM कर रहे ऐलान, UP में महिलाएं नहीं सुरक्षित: जूही सिंह - samajwadi party

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता जूही सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी चुनावी मुख्यमंत्री न बनें, उत्तर प्रदेश में अराजकता को रोकने के लिए मुख्यमंत्री बनें. सीएम योगी चुनाव में बहुत बड़े-बड़े ऐलान करते हैं, लेकिन उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है, क्योंकि वह खुद महिला अपराध को लेकर संजीदा नहीं हैं.

सपा प्रवक्ता जूही सिंह
सपा प्रवक्ता जूही सिंह

By

Published : Nov 1, 2020, 2:40 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 6:35 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लव जिहाद के मुद्दे पर कानून बनाने के बयान के बाद विपक्ष योगी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान को लेकर सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. जूही सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में लगातार महिला अपराध बढ़ रहा है. इसको रोकने में योगी सरकार पूरी तरह से फेल नजर आ रही है.

सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने सीएम योगी पर साधा निशाना.

सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर माहौल बनाया जा रहा है. चुनावी लाभ के लिए नई-नई घोषणाएं की जा रही हैं. मुख्यमंत्री को चुनावी मुख्यमंत्री बनने से बचना चाहिए और प्रदेश में सुशासन लाने के लिए काम करना चाहिए. जूही सिंह ने कहा कि सीएम योगी चुनाव में बहुत बड़े-बड़े ऐलान करते हैं, लेकिन उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है, क्योंकि वह खुद महिला अपराध को लेकर संजीदा नहीं हैं.

सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि सीएम योगी किस अपराध के खिलाफ कानून बनाने जा रहे हैं. पहले उसके बारे में समझ लें, उसको परिभाषित कर लें, नहीं तो उनकी अराजकता व उनका अन्याय कहीं और न फैल जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. सीएम योगी का 'मिशन शक्ति' फेल है. जिस दिन 'मिशन शक्ति' लागू किया गया, उस दिन प्रदेश में तीन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आईं.

सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि बाराबंकी में दुष्कर्म पीड़िता की मां को धमकाया जा रहा है. हाथरस कांड सीएम योगी पर बड़े प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. उत्तर प्रदेश में एसिड अटैक की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन महिला अपराध को लेकर न सीएम योगी संजीदा है और न ही उनकी पुलिस. सीएम योगी को अगर चुनाव लड़ना है तो लड़ें, लेकिन चुनाव में महिलाओं का इस्तेमाल न करें.

सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि सीएम योगी कानून बनाने से पहले एक बार पता कर लें कि पहले से कौन से कानून हैं और हाईकोर्ट ने क्या आदेश दिया है. हमारी सरकार ने 1090 की शुरुआत की थी, जिसे योगी सरकार ने खत्म कर दिया. इस सरकार में एंटी रोमियो स्क्वाड कहीं नहीं दिखता है. सीएम योगी उत्तर प्रदेश में अपराध को रोकने में नाकामयाब रहे हैं. घटनाएं होने के बाद सीएम योगी जो अधिकारियों के निलंबन करने का दिखावा करते हैं, वो सबको समझ में आ रहा है. कुछ दिनों बाद ही अधिकारियों को पुनः तैनाती दे दी जाती है. जूही सिंह ने कहा कि सीएम योगी चुनावी मुख्यमंत्री न बनें, उत्तर प्रदेश में अराजकता को रोकने के लिए मुख्यमंत्री बनें.

Last Updated : Nov 1, 2020, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details