लखनऊ: कानपुर में संजीत यादव अपहरण और उसके बाद हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, तभी गोरखपुर में एक नाबालिग का अपहरण हो गया. अपहरणकर्ताओं ने परिवार से एक करोड़ की फिरौती की रकम मांगी और फिर मासूम की हत्या कर दी. इस जघन्य कांड को लेकर समाजवादी पार्टी ने सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने गोरखपुर मामले पर बोलते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश अपहरण प्रदेश बनता जा रहा है और यहां अपराधियों को किसी का कोई खौफ नहीं है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने मंगलवार को मीडिया को जारी एक बयान में योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब अपहरण और अपराधियों का प्रदेश बनता जा रहा है. भदौरिया ने कहा कि अपराधियों ने अब गोरखपुर में भी अपहरण कर के चैलेंज कर दिया. गोरखपुर में बच्चे को अगवा कर फिरौती मांगी और फिरौती न मिलने पर मासूम बच्चे की हत्या कर दी, इससे बड़े चैलेंज की बात अब क्या होगी.