लखनऊ: आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की ओर से 4 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. सपा की तरफ से जारी सूची के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र नौगांवा सादात से सैयद जावेद अब्बास, टूंडला से महाराज सिंह धनगर, घाटमपुर से इंद्रजीत कोरी और मल्हनी से लकी यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं 3 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने को लेकर मंथन चल रहा है.
विधानसभा उपचुनाव 2020: सपा ने चार सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा - विधानसभा उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने 4 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. अभी तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन चल रहा है.
बता दें कि 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. हाथरस मामले को लेकर जिस तरह विपक्ष सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी पर हावी है, उसे देखते हुए लगता है कि उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करना बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी. वहीं विपक्षी दलों के लिए अपनी साख बचाना आसान नहीं होगा.
सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है. यूपी में किसान परेशान है. रोजगार न मिलने से युवा परेशान है. बेटियां सुरक्षित नहीं है. खास तौर पर पिछड़े, दलित और मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है. उत्तर प्रदेश में नफरत की राजनीति नहीं, बल्कि विकास की राजनीति चलेगी.