लखनऊ: देवरिया जिले की सदर सीट से भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह का निधन हो गया है. विधायक के निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि वह आज साइकिल रैली और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं करेगी.
बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह के निधन के बाद सपा की साइकिल रैली स्थगित
देवरिया जिले की सदर सीट के भाजपा के विधायक जन्मेजय सिंह का गुरुवार देर रात लखनऊ में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वह 75 वर्ष के थे. जिसके बाद आज होने वाली रैली को समाजवादी पार्टी ने स्थगित कर दिया है.
दरअसल, समाजवादी पार्टी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून-व्यवस्था व जनहित के मुद्दे पर साइकिल रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन करने वाली थी. साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी थी, लेकिन बीती देर रात भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह का निधन हो गया. जिसके चलते पार्टी ने प्रदर्शन न करने का फैसला किया है. समाजवादी पार्टी ने विधायक के निधन पर गहरा दुख जताते हुए अपने शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं.
अखिलेश यादव ने ट्विट कर लिखा कि 'देवरिया जिले की सदर सीट से भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह जी का लखनऊ में निधन अत्यंत दुःखद! शत् शत् नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि!'