उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह के निधन के बाद सपा की साइकिल रैली स्थगित

देवरिया जिले की सदर सीट के भाजपा के विधायक जन्मेजय सिंह का गुरुवार देर रात लखनऊ में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वह 75 वर्ष के थे. जिसके बाद आज होने वाली रैली को समाजवादी पार्टी ने स्थगित कर दिया है.

सपा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव.
सपा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव.

By

Published : Aug 21, 2020, 9:26 AM IST

लखनऊ: देवरिया जिले की सदर सीट से भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह का निधन हो गया है. विधायक के निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि वह आज साइकिल रैली और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं करेगी.

दरअसल, समाजवादी पार्टी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून-व्यवस्था व जनहित के मुद्दे पर साइकिल रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन करने वाली थी. साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी थी, लेकिन बीती देर रात भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह का निधन हो गया. जिसके चलते पार्टी ने प्रदर्शन न करने का फैसला किया है. समाजवादी पार्टी ने विधायक के निधन पर गहरा दुख जताते हुए अपने शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं.

अखिलेश यादव ने ट्विट कर लिखा कि 'देवरिया जिले की सदर सीट से भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह जी का लखनऊ में निधन अत्यंत दुःखद! शत् शत् नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि!'

ABOUT THE AUTHOR

...view details