लखनऊ :लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) निकाल रहे हैं. अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से कई सीनियर नेताओं के साथ साइकिल चलाते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा पूरी हुई. साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
पार्टी कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क की दूरी साढ़े 6 किलोमीटर थी. इस दौरान अखिलेश यादव का रास्ते में जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साढ़े 6 किलोमीटर की दूरी तय करने में अखिलेश यादव को तकरीबन डेढ़ घंटे समय लगा. धूप में पसीना बहाते हुए अखिलेश यादव जब जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे तो वहां पर मौजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाकर जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए रवाना हुए अखिलेश
लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से कई सीनियर नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर साइकिल चलाते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए निकल चुके हैं. कार्यकर्ता जोश में नारेबाजी कर रहे हैं. पार्टी मुख्यालय से साइकिल यात्रा लेकर रवाना होने से पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में पांच से 10 किलोमीटर तक समाजवादी कार्यकर्ता आज साइकिल चलाएंगे.
इन मुद्दों को लेकर निकली जा रही साइकिल यात्रा
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर साइकिल लेकर पहुंचे कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि 2022 में साइकिल पूरी रफ्तार से दौड़ेगी और समाजवादी पार्टी एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी. समाजवादी पार्टी की इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य डीजल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें, गैस की बढ़ती कीमतों के साथ ही बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है. इसके अलावा एक खास मांग इस बार और भी रखी गई है. यह मांग है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को जेल से रिहा करना.