लखनऊ:एक ओर जहां देशभर में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया तो वहीं इस मौके पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने इस दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाकर अपना विरोध जताया. सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के कई जिलों में तरह-तरह प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का काम किया.
हरदोई में सपाइयों का प्रदर्शन
हरदोई जिले में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के मौके पर सापाइयों ने एक अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. सपाइयों ने फल का ठेला लगाकर और पकौड़े तलकर युवाओं के आने वाले भविष्य को दिखाने का प्रयास किया. सपाइयों ने भाजपा सरकार पर युवाओं को रोजगार न दिए जाने जैसे संगीन आरोप लगाए. उन्होंने इस प्रदर्शन के माध्यम से देश व प्रदेश के पढ़े-लिखे और डिग्री होल्डर युवाओं के लिए जो कि आज भी बेरोजगार हैं, उनको रोजगार दिए जाने की मांग की.
हरदोई में सपा का प्रदर्शन वाराणसी में सपाइयों ने तले पकौड़े
काशी नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मैदागिन क्षेत्र में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने पकौड़ी बेचकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.
वाराणसी में पकौड़े बेचते सपा कार्यकर्ता अमेठी में सपाइयों ने पॉलिश किए जूते
अमेठी जिले में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने परतोष तिराहे पर दुकान लगाकर बूट पॉलिश कर बेरोजगारी दिवस मनाया. सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कर प्रदर्शन किया.
कन्नौज में दिखा समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन बरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. समाजवादी नेताओं ने अपनी मार्कशीट फाड़कर, सड़क किनारे भीख मांगकर, जूते पॉलिश कर व पकौड़ा तलकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया.
बाराबंकी में मना पनौती दिवस
बाराबंकी जिले में गुरुवार को समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने पनौती दिवस मनाया. जिलाध्यक्ष आशीष आर्यन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शहर के छाया चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लिए कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज उनके लिए अनलकी डे है, इसीलिए इसे पनौती दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीए और एमए करने के बाद हम लोग बेरोजगार हैं. सरकार रोजगार देने की बजाय संविदा पर नौकरी देने की बात कह रही है.
बाराबंकी में दिखा सपा का प्रदर्शन