लखनऊ: राजधानी में सोमवार को समाजवादी पार्टी जिला इकाई की महिला सभा ने बढ़ती महंगाई और लगातार बढ़ते महिला अपराधों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी की जिला सचिव डॉ. मंजू यादव ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. प्रदेश में लगातार महिला अपराध बढ़ रहे हैं, जिसे रोक पाने में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.
इसे भी पढ़ें-मंहगाई के खिलाफ सपाइयों ने मोदी सरकार को घेरा, लगाए ये गंभीर आरोप