उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा का महंगाई के खिलाफ वार, डीजल-पेट्रोल को लेकर हाहाकार

राजधानी में समाजवादी पार्टी जिला इकाई की महिला सभा ने बढ़ती महंगाई और महिला अपराधों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. गैस और डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के संबंध में विरोध जताया.

लखनऊ में सपा का प्रदर्शन.
लखनऊ में सपा का प्रदर्शन.

By

Published : Mar 1, 2021, 3:16 PM IST

लखनऊ: राजधानी में सोमवार को समाजवादी पार्टी जिला इकाई की महिला सभा ने बढ़ती महंगाई और लगातार बढ़ते महिला अपराधों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी की जिला सचिव डॉ. मंजू यादव ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. प्रदेश में लगातार महिला अपराध बढ़ रहे हैं, जिसे रोक पाने में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें-मंहगाई के खिलाफ सपाइयों ने मोदी सरकार को घेरा, लगाए ये गंभीर आरोप

'महिला अपराधों को रोकने में योगी सरकार नाकाम'

बढ़ती महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर है. सपा जिला इकाई की महिलाओं का कहना है कि प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसे रोकने में यूपी सरकार असफल साबित हो रही है. महिलाओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने ही 1090 का गठन किया, लेकिन 1090 महिलाओं को इंसाफ दिलाने में नाकाम साबित हो रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details