लखनऊ: लगातार बढ़ रहे डीजल-पट्रोल के दामों को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. राजधानी के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में सपाइयों द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गई. पार्टी के पूर्व विधायक गोमती यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने सीतापुर रोड से लेकर गांव-गांव पहुंच कर इस मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान तहसील मुख्यालय पहुंचकर सपाइयों ने एसडीएम को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर किसानों का बिजली बिल माफ करने की भी मांग की.
सरकार पर साधा निशाना
सपा के पूर्व विधायक ने बताया कि सरकार को डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों वापस लेना चाहिए. लॉकडाउन के दौरान 3 महीनों का बिजली का बिल पूरी तरह माफ करना चाहिए और गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाना चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य के बकाए का भुगतान कराया जाना चाहिए.
प्रदेश में बढ़ी है बेरोजगारी