उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में सपाइयों ने निकाली साइकिल यात्रा - prices of diesel and petrol

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों ने साइकिल यात्रा निकाल कर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर विरोध जताया.

lucknow today news
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का विरोध

By

Published : Jun 27, 2020, 6:08 PM IST

लखनऊ: लगातार बढ़ रहे डीजल-पट्रोल के दामों को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. राजधानी के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में सपाइयों द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गई. पार्टी के पूर्व विधायक गोमती यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने सीतापुर रोड से लेकर गांव-गांव पहुंच कर इस मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान तहसील मुख्यालय पहुंचकर सपाइयों ने एसडीएम को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर किसानों का बिजली बिल माफ करने की भी मांग की.

सरकार पर साधा निशाना

सपा के पूर्व विधायक ने बताया कि सरकार को डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों वापस लेना चाहिए. लॉकडाउन के दौरान 3 महीनों का बिजली का बिल पूरी तरह माफ करना चाहिए और गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाना चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य के बकाए का भुगतान कराया जाना चाहिए.

प्रदेश में बढ़ी है बेरोजगारी

पार्टी के पूर्व विधायक ने डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के लिये केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए जनता का शोषण करने वाली सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है, नौकरशाही पूरी तरह बेलगाम है, जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.

पूर्व विधायक गोमती यादव ने कहा कि प्रदेश में विकास का पहिया पूरी तरह थम गया है. गड्ढामुक्त सड़कों का दावा करने वाली सरकार में सड़कों पर डामर गिट्टी तक नहीं है. सड़कों के नाम पर धूल उड़ रही है.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पूर्व विधायक गोमती यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने छह सूत्रीय समस्याओं को लेकर एसडीएम डॉ. संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details