उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA के विरोध में सपा विधायकों ने विधानभवन में दिया धरना - सपा ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन

यूपी के लखनऊ में विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने सपा विधायकों ने नागरिकता संशोधन कानून के धरना दिया. उनका कहना है कि भाजपा धर्म के आधार पर वर्गीकरण कर रही है. सपा विधायकों ने मांग की कि इस कानून को सरकार वापस ले.

etv bharat
सपा ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 17, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 12:17 PM IST

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. सपा विधायकों ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना दिया. उनका कहना है कि भाजपा सरकार ऐसे कानून लाकर देश और समाज को विभाजित करने का काम कर रही है.

सपा ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन.

सपा ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन

  • सपा विधायकों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया.
  • सपा विधायकों की मांग है कि इस कानून को सरकार वापस ले.
  • भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर वर्गीकरण कर रही है.
  • केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के आधार पर समाज को बांटा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़ में CAA को लेकर प्रदर्शन के बाद स्कूल और इंटरनेट सेवा बुधवार तक बंद

हम धर्म के आधार पर समाज को बांट नहीं सकते. सभी धर्म, जाति वर्ग के लोगों को कमाने-खाने, अपनी पूजा पद्धति को मानने का अधिकार है. इस कानून से देश में अफरा-तफरी मची हुई है. पूरा देश आंदोलित है. उत्तर प्रदेश में भी आंदोलन हो रहा है. अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों का दमन किया गया. नदवा कॉलेज में लाठीचार्ज किया गया. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू किया गया है.
-राम गोविंद चौधरी, सपा नेता

Last Updated : Dec 17, 2019, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details