उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सरकार के कामों पर पत्थर लगवा रही योगी सरकार :अखिलेश यादव - सपा सरकार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था तो कभी किसानों के मुद्दे पर पर वह सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Dec 30, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 8:59 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार समाजवादी सरकार के कामों पर जबरन अपने नाम के पत्थर लगवा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते किसानों श्रमिकों सहित जनता के सभी वर्गों का उत्पीड़न कर रही है. प्रदेश सरकार के मंत्री प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर मोबाइल बिक्री का उद्घाटन कर रहे हैं. देश नहीं मिटने देने का नारा लगाने वाले लोकतंत्र की मंडी लगा कर बैठ गए हैं और झूठे दावे से भ्रम फैलाते हुए किसानों का ध्यान भटकाने में लगे हुए हैं."

'पूंजीघराने के फायदे के लिए अन्नदाता की बलि'

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि यह सरकार पूंजी घराने के फायदा के लिए अन्नदाता किसानों की बलि दे रही है. सत्ता के बल पर किसानों पर अत्याचार कर रही है भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन खत्म करने के लिए नई साजिश रची है. किसानों को चिन्हित करने के नाम पर पुलिस के जरिए किसानों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

शिक्षक सभा कार्यकारिणी का गठन

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्कृति पर समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इस कार्यकारिणी में कुलदीप यादव को महासचिव सीपी गुप्ता को उपाध्यक्ष जनार्दन यादव उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्षों की भी हुई घोषणा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्षों की भी घोषणा की है. इसके तहत उत्तर प्रदेश में डॉक्टर मान सिंह यादव, उत्तराखंड शंकरलाल कटिहार, तेलंगाना टी वेंकट, तमिलनाडु चामुंडेश्वरी, कर्नाटक जीएस रमेश, आंध्र प्रदेश पूगली कोटेश्वर राव, बिहार सुनील कुमार श्रीवास्तव और मुंबई में बीआर यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details