लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार समाजवादी सरकार के कामों पर जबरन अपने नाम के पत्थर लगवा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते किसानों श्रमिकों सहित जनता के सभी वर्गों का उत्पीड़न कर रही है. प्रदेश सरकार के मंत्री प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर मोबाइल बिक्री का उद्घाटन कर रहे हैं. देश नहीं मिटने देने का नारा लगाने वाले लोकतंत्र की मंडी लगा कर बैठ गए हैं और झूठे दावे से भ्रम फैलाते हुए किसानों का ध्यान भटकाने में लगे हुए हैं."
'पूंजीघराने के फायदे के लिए अन्नदाता की बलि'
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि यह सरकार पूंजी घराने के फायदा के लिए अन्नदाता किसानों की बलि दे रही है. सत्ता के बल पर किसानों पर अत्याचार कर रही है भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन खत्म करने के लिए नई साजिश रची है. किसानों को चिन्हित करने के नाम पर पुलिस के जरिए किसानों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
शिक्षक सभा कार्यकारिणी का गठन