उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा का घोषणापत्र : किसान, महिला और युवाओं को साधने की तैयारी, पढ़ें बड़ी बातें - up assembly election 2022

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि अगले चार वर्षों में किसानों को कर्ज मुक्त कर देंगे. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के वचन पत्र में मुफ्त बिजली, सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, BPL परिवार की गर्भवती महिलाओं को 15000 रुपये दिये जाएंगे. पुरानी पेंशन व्यवस्था शुरू करने के साथ ही शिक्षा मित्रों को 3 साल में नियमित करने का वादा किया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

By

Published : Feb 8, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 4:51 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि 2012 में भी हमने घोषणा पत्र जारी किया था और प्रदेश के विकास का काम हुआ. कई बड़े काम जो घोषणा पत्र में नहीं थे वह काम भी हुए.

अपने घोषणा पत्र को समाजवादी पार्टी ने वचन पत्र नाम दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए समाजवादी वचन पत्र बनाने का काम किया गया है. समय-समय पर जो पहले घोषणाएं की गई हैं, वह सब इसमें शामिल हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे पहले किसानों और जनता के सामने सत्य वचन रख रहा हूं. सभी फसलों के लिए एमएसपी लागू की जाएगी. कार्पस फंड की व्यवस्था की जाएगी. सभी लघु सीमांत किसानों को खाद, मुफ्त बिजली की व्यवस्था, किसान आंदोलन में शहीद किसानों को 25 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

वचन पत्र की अन्य प्रमुख बातें-

  • प्रत्येक परिवार को एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा.
  • महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
  • समाजवादी पेंशन योजना शुरू होगी.
  • समाजवादी किराना एवं कैंटीन की व्यवस्था, दस रूपये में भोजन की व्यवस्था.
  • कारीगरों के लिए श्रमिक पेंशन की व्यवस्था.
  • कानून-व्यवस्था के लिए CCTV कैमरे की व्यवस्था सभी गांव, कस्बों में की जाएगी.
  • सभी फसलों के लिए एमएसपी प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिनों में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा.
  • सभी बीपीएल परिवारों को प्रति वर्ष दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा.
  • सभी दो दोपहिया वाहन मालिकों को प्रतिमाह 1 लीटर पेट्रोल एवं ऑटो रिक्शा चालकों को प्रतिमाह 3 लीटर पेट्रोल एवं 6 किलो सीएनजी मुफ्त प्रदान की जाएगी.
  • महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण पुलिस समेत सभी सरकारी नौकरियों में प्रदान किया जाएगा. इस व्यवस्था के अंतर्गत सभी वर्गों सामान्य ईडब्ल्यूएस की महिलाओं को शामिल किया जाएगा. महिलाओं को मजबूत किया जाएगा.
  • किसानों को सिंचाई के लिए निःशुल्क 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
  • सभी मण्डल में सैनिक स्कूल की स्थापना की जाएगी.
  • अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट मनरेगा की तर्ज पर बनाया जाएगा.
  • लड़कियों की शिक्षा को KG से PG तक मुफ्त किया जाएगा.
  • सभी जिला अस्पताल का उच्चीकरण किया जाएगा.
  • शिक्षा मित्रों को 3 साल में नियमित किया जाएगा.
  • अपराध पर नियंत्रण के लिए सीएम हेल्पलाइन बनायी जाएगी.
  • 12वीं पास सभी छात्रों को फ्री लैपटॉप देने का वादा.
  • BPL परिवार की गर्भवती महिलाओं को 15000 रुपये दिये जाएंगे.
  • समाजवादी पार्टी सभी तहसीलों और थानों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएगी.
  • किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने की योजना लायी जाएगी.
  • शिक्षा विभाग में खाली सभी पद 1 साल में भरे जाएंगे.
  • शिक्षा मित्र का मानदेय बढ़ाया जाएंगे. तीन साल में उन्हें नियमित किया जाएगा.
  • संविदा भर्ती खत्म होगी.
  • वित्तविहीन शिक्षक को 5000 रुपये महीने मानदेय मिलेगा.
  • 5000 रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जारी होगा.
  • अंग्रेजी शिक्षा संग स्थानीय भाषा में पढ़ाई.
  • 2027 में यूपी को 100% साक्षर करेंगे.
  • 2027 तक MSME के जरिये 1 करोड़ रोजगार सृजन करेंगे.
  • हर मंडल में नर्सिंग और फॉर्मेसी संस्थान खोले जाएंगे.
  • शिक्षा का बजट तिगुना करेंगे.
  • पर्यावरण शिक्षा अनिवार्य होगी.
  • 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जाएगी.
  • सभी गांवों-शहरों में मुफ्त वाई-फाई जोन बनेंगे.
  • पुरानी पेंशन लागू होगी.
  • विवि में सीटों को दोगुना किया जाएगा.
  • अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनाएंगे.
  • कन्या विद्या धन शुरू होगा.
  • 12वीं पास होने पर 36 हजार एकमुश्त देंगे.
  • 4 साल में सभी किसानों को कर्ज मुक्त करेंगे.
  • 2 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 2 बोरी डीएपी और दो बोरी यूरिया मुफ्त, मुफ्त सिंचाई देंगे.
  • गऊ सेवा के लिए भी पालिसी लेकर आएंगे.
  • 300 यूनिट बिजली देने के वादे को पूरा करने में 12 हजार करोड़ का सालाना खर्च आएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 8, 2022, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details