उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर बोले अखिलेश यादव बोले- पीडीए ही हमारे भगवान, शुरू की पीडीए यात्रा - अखिलेश यादव

लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्या (PDA) उनके भगवान हैं. उन्होंने लखनऊ में पीडीए यात्रा (PDA Yatra started in Lucknow) की शुरुआत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 3:14 PM IST

लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समझ में भाग लेने के सवाल को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग हमेशा से ही धार्मिक रहे हैं. हम दिखावा नहीं करते और PDA ही हमारे भगवान हैं यानी कि पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक. समाज के इन्हीं लोगों के अधिकारों को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश भर में होने वाली यात्रा (Samajwadi Party's PDA Yatra ) का आगाज बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने राष्ट्रीय कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया.

अगले 17 दिन तक यह यात्रा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी. जहां समाजवादी पार्टी अनुसूचित प्रकोष्ठ के नेता गांव-गांव में लोगों से संपर्क करेंगे. अलाव पर लोगों के साथ चर्चा की जाएगी और उत्तर प्रदेश सरकार पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए बातचीत की जाएगी. लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस के दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार पर अनेक गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि हम समाजवादी पार्टी लोग हमेशा से धार्मिक रहे हैं और धर्म परायणता का पालन करते रहे हैं. मगर उत्तर प्रदेश के वर्तमान हालात में हम पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों और समाज के शोषित वर्गों को ही अपना भगवान मानते हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए यात्रा लोगों से जुड़ेगी. इस यात्रा से संविधान की रक्षा की जाएगी. समाजवादी पार्टी संविधान पार्टी है. किसान नौजवान दुखी है. उसके पास कोई रास्ता नहीं. योगी आदित्यनाथ की सरकार युवाओं को डिलीवरी, वेटर की नौकरी देगी. जब हमारी सरकार आएगी तो युवाओं को उनके बायोडाटा के अनुरूप नौकरियां दी जाएगी. विधानसभा सदन में विधायकों के लिए केवल एक याचिका की सीमा तय करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सदन को मुख्यमंत्री चला रहे हैं.

अखिलेश ने मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि 56 में 46 वाली सूची कहां है. साड़ की वजह से जान गई है. इस पर गौर नहीं किया जा रहा है. सरकार जवाब नहीं दे रही. सदन मुख्यमंत्री. समाजवादी लोग पुराने धार्मिक हैं. पीडीए में भगवान हैं. मायावती की तारीफ करने और उनका जन्मदिन की शुभकामना देने को लेकर कहा कि अगर मैं किसी की तारीफ करूं और वह बुरा मान जाए, तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं.

समाजवादी पार्टी की यात्रा में होगी अलाव पर चर्चा: समाजवादी पार्टी अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. राहुल भारती के नेतृत्व में या यात्रा चलेगी. इस पीडीए यात्रा का आगाज बुधवार को हुआ है. यह यात्रा 1 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान अलाव पर चर्चा होगी. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी राजेंद्र चौधरीके अलावा प्रमुख नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; अनुष्ठान का आज दूसरा दिन, भ्रमण के बाद आज परिसर में प्रवेश करेंगे रामलला

ABOUT THE AUTHOR

...view details