लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समझ में भाग लेने के सवाल को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग हमेशा से ही धार्मिक रहे हैं. हम दिखावा नहीं करते और PDA ही हमारे भगवान हैं यानी कि पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक. समाज के इन्हीं लोगों के अधिकारों को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश भर में होने वाली यात्रा (Samajwadi Party's PDA Yatra ) का आगाज बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने राष्ट्रीय कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया.
अगले 17 दिन तक यह यात्रा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी. जहां समाजवादी पार्टी अनुसूचित प्रकोष्ठ के नेता गांव-गांव में लोगों से संपर्क करेंगे. अलाव पर लोगों के साथ चर्चा की जाएगी और उत्तर प्रदेश सरकार पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए बातचीत की जाएगी. लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस के दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार पर अनेक गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि हम समाजवादी पार्टी लोग हमेशा से धार्मिक रहे हैं और धर्म परायणता का पालन करते रहे हैं. मगर उत्तर प्रदेश के वर्तमान हालात में हम पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों और समाज के शोषित वर्गों को ही अपना भगवान मानते हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए यात्रा लोगों से जुड़ेगी. इस यात्रा से संविधान की रक्षा की जाएगी. समाजवादी पार्टी संविधान पार्टी है. किसान नौजवान दुखी है. उसके पास कोई रास्ता नहीं. योगी आदित्यनाथ की सरकार युवाओं को डिलीवरी, वेटर की नौकरी देगी. जब हमारी सरकार आएगी तो युवाओं को उनके बायोडाटा के अनुरूप नौकरियां दी जाएगी. विधानसभा सदन में विधायकों के लिए केवल एक याचिका की सीमा तय करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सदन को मुख्यमंत्री चला रहे हैं.