लखनऊ: रविवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस और सपा को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए. कांग्रेस से बात हुई है. इसके लिए उन्होंने हमें कुछ सीटों के नाम और प्रत्याशी भी सुझाएं हैं. रविवार को अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में ये बातें कहीं.
अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के पिछड़े और दलितों ने वोट देकर केन्द्र में एनडीए की सरकार बनायी थी. लेकिन बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार ने इन्हीं वर्गों का शोषण किया है. अखिलेश ने कहा कि यदि पिछड़े और दलित ने साथ छोड़ा तो एनडीए कहीं की भी नही बचेगी. रविवार को उन्होंने कहा कि ये वक्त पिछड़ों दलितों को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी संस्थाओं को मजबूत और सक्षम बनाने का है.
बीजेपी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav on BJP ) ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में पिछड़े और दलित समाज के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन वहां की भी हालत बहुत खराब है, यहां तक राज्य में 3 हजार प्राइमरी स्कूल तक बंद हो गये.