लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार की देर शाम सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के आवास पर पहुंचे. इस दौरान समाजवादी पार्टी संगठन की मजबूती और सपा संगठन में नेताओं की जिम्मेदारी देने को लेकर दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. सपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शिवपाल और अखिलेश के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई, जिसमें संगठन मजबूती से लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश संगठन में नेताओं को जिम्मेदारी देने, शिवपाल के करीबी नेताओं के समायोजन को लेकर बातचीत हुई है.
इसके अलावा रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद के बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव से बातचीत की और सियासी घटनाक्रम पर चर्चा की. शिवपाल सिंह यादव ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान को उनका निजी बयान बताया था, जिसके बाद आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच हुई बातचीत में भी इस पर चर्चा हुई. इस पूरे मुद्दे को लेकर किस प्रकार से आगे बढ़ना है, इस पर भी बातचीत हुई है. इसके अलावा जाति जनगणना और नगर निकाय चुनाव, लोकसभा चुनाव सहित कई अन्य विषयों पर भी बातचीत हुई है.