लखनऊ : दिल्ली केइंडिया गेट की पहचान कही जाने वाली अमर जवान ज्योति नेशनल वॉर मेमोरियल में विलीन हो गई है. अमर ज्योति के नेशनल वॉर में विलीन होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित अपने आवास पर जवानों की याद में अमर जवान ज्योति जलाई.
अमर जवान ज्योति जलाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके ज्योति की फोटो साझा की. फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि 'अमर जवान ज्योति' फिर जलेगी - अमर रहेगी.
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके अमर जवान ज्योति को फिर से जलाने के लिए आवाज उठाने की अपील की थी. उन्होंने लिखा था कि 'अमर जवान ज्योति' की स्मृति में आज '26 जनवरी' को हम सब अपने-अपने स्तर पर एक ज्योति जलाएं और मिलकर एक देश की एक आवाज उठाएं. उन्होंने लिखा था कि 'आज 26 जनवरी को संकल्प उठाएंगे ~ अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे!'
'अमर जवान ज्योति' का अपमान करने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा. जय हिंद!
इसे पढ़ें- इन वीआईपी सीटों पर दांव में लगी बीजेपी के इन दिग्गजों की किस्मत...पढ़िए पूरी खबर