उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव ने सामाजिक न्याय यात्रा को किया रवाना, बोले- संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए करते रहेंगे संघर्ष

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 4:04 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सामाजिक न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सपा की यह यात्रा लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश के तमाम जिलों में निकाली जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सामाजिक न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सपा की यह सामाजिक न्याय यात्रा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के तमाम जिलों में निकाली जाएगी. जातिगत जनगणना सहित कई मुद्दों पर समाजवादी पार्टी के नेता लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. अलग-अलग जिलों में समाजवादी पार्टी के तमाम नेता भाग लेंगे और लोगों से संवाद करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर दबाव बनाते हुए जातीय जनगणना की मांग को तेज करेंगे. सामाजिक न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जिलों से होकर नौ दिनों तक लगातार गुजरेगी.

अखिलेश यादव ने सामाजिक न्याय यात्रा को किया रवाना

'लोगों को जागरूक करने का करेंगे काम' : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'मुझे खुशी इस बात की है कि पार्टी से लोगों को जोड़ने के लिए सामाजिक न्याय यात्रा निकाली जा रही है. पिछड़े, दलित, आदिवासी, गरीब जिनको अधिकार और सम्मान अभी तक बीजेपी नहीं दे पाई है, इन्हीं सवालों को लेकर यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. बिना जाति जनगणना के सामाजिक और आर्थिक रूप से लोग सशक्त नहीं हो सकेंगे. जातिगत जनगणना के आधार पर ही सामाजिक ताना-बाना बनेगा और सामाजिक न्याय संभव हो सकेगा. जाति और धर्म के आधार पर जिन लोगों को बांटने का काम होता है, उत्पीड़न होता है, इसको रोकने का काम होना चाहिए. लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ रही है.'


'नौजवानों को नहीं मिल रही है नौकरी' : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है, उन्हें नौकरी दिलाने का काम सरकार नहीं कर रही है. समाजवादी पार्टी अपनी सामाजिक न्याय यात्रा के माध्यम से इस मांग को भी पुरजोर तरीके से आगे बढ़ाने का काम करेगी. पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा और शिक्षा को कॉर्पोरेट हाथों पर दिया जा रहा है उसे भी बचाने का काम किया जाना चाहिए. शिक्षा में चल रहे व्यापार को रोका जाना चाहिए ऐसे तमाम सवालों को लेकर सपा के लोग सामाजिक न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रही है. अगर हमने सही समय पर फैसला नहीं लिया होता तो लाल टोपी और साइकिल चुनाव निशान को मांगने वाला कोई नहीं होता.'

'सपा के पक्ष में अच्छा परिणाम आने की उम्मीद' : उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का जो संगठन था लोगों की तरफ से डिमांड हो रही थी हम वहां चुनाव लड़ रहे हैं और अच्छे तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे नेता चुनाव को लेकर पिछले काफी समय से तैयारी कर रहे थे. उनकी वजह से हम लोग चुनाव मैदान में उतरे हैं, हमें उम्मीद है कि अच्छा परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में आएगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धार्मिक विषयों पर बोलने वाले सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान को लेकर हुए सवाल पर कहा कि 'समाजवादी पार्टी का साफ मानना है कि किसी धर्म पर बात नहीं रखनी है, जो जैसा धर्म है उसको हम स्वीकार करते हैं.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी 9 दिसंबर को आएंगे, अखिलेश यादव से हो सकती है मुलाकात

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के कहने पर यूपी 112 की महिला कर्मचारियों ने खत्म किया धरना, योगी के लिए कही ऐसी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details