लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी के विधायकों, पदाधिकारियों के साथ बैठक की और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने सभी लोगों से लोकसभा चुनाव 2024 में पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज को साथ लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया और भाजपा को हराने के लिए अभी से बूथ स्तर पर मजबूती से काम करने की दिशा निर्देश दिए. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में हर स्तर पर लूट मची है. थाने, तहसीलों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर लूट हो रही है.
उन्होंने (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav on LokSabha Elections 2024) कहा कि भाजपा सरकार में जिसे जहां मौका मिल रहा है वहीं लूट रहा है. सड़कों में गड्ढा मुक्ति के नाम पर अब तक करीब 40 हज़ार करोड़ रुपए बजट जारी हो चुका है, लेकिन सड़कों के गड्ढे खत्म नहीं हुए. गड्ढा मुक्त अभियान में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों पीडीए (Progressive Democratic Alliance) के खिलाफ है. इस सरकार में लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है, महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है, देश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ यूपी में हो रहा है. किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है. महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, नौजवान बेरोजगार हैं.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav in Lucknow) ने कहा कि अन्याय, अत्याचार चरम पर है. आने वाले समय में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी. सपा प्रदेश मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधायकों और 2022 में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों के साथ हुई बैठक के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनता भाजपा सरकार से नाराज है. इस बार चुनाव परिणाम दूसरे तरह का होगा. लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा का सफाया कर देगी. अखिलेश यादव ने कहा कि बैठक में विधायकों और प्रत्याशियों ने अपने सुझाव दिए हैं और भरोसा दिलाया है कि लोकसभा चुनाव में जो भी पार्टी का प्रत्याशी होगा, उसे अपने-अपने क्षेत्र में 2022 के चुनाव से ज्यादा वोट दिलाकर जिताने का काम करेंगे.