उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को धोखा दिया, जमकर लूट और भ्रष्टाचार हुआ : अखिलेश यादव - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर स्मार्ट सिटी योजना के नाम पर आए बजट में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि कई जिलों में हुई बारिश के बाद पैदा हुए हालात ने स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोल दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 6:37 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर प्रदेश की जनता को धोखा दिया है. स्मार्ट सिटी के नाम पर आए बजट में जमकर लूट और भ्रष्टाचार हुआ है. जिसका नतीजा सबके सामने है. राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में हुई बरसात से प्रदेश के कई शहरों के हालात खराब हैं. बारिश से भाजपा की स्मार्ट सिटी बह गई. लखनऊ के पुराने इलाके हों या नए, हर जगह भारी जल भराव की स्थिति है. कई काॅलोनियों में पानी भर गया. नाले सड़क के ऊपर बहते दिखाई दिए. लखनऊ में हजारों घरों और दुकानों में पानी घुस गया.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. वर्षों से नगर निगम पर काबिज भाजपा ने राजधानी लखनऊ की सीवर और सफाई व्यवस्था के लिए कोई काम नहीं किया. भाजपा सरकार ने जनता को सपने दिखाने और गुमराह करने के सिवा कुछ काम नहीं किया. लखनऊ के पुराने इलाकों के साथ-साथ आलमबाग, इन्दिरानगर, गोमतीनगर, गोमती नगर विस्तार के कई क्षेत्रों में और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. जगह-जगह जल भराव से भयावाह स्थिति है. सड़कें धंस गई हैं.' राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि भाजपा और उसकी ट्रिपल इंजन सरकार ने लखनऊ समेत अन्य नगरों के लिए क्या किया? स्मार्ट सिटी के नाम पर सैकड़ों करोड़ रुपए के बजट का क्या हुआ?


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा समाज में नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं करती है. भाजपा सरकार ने सात वर्षों में प्रदेश के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. भाजपा ने समाजवादी सरकार में हुए विकास कार्यों को भी रोक दिया है, जिसके कारण राजधानी सहित अन्य शहरों के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है. आज बारिश से लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, झांसी, बहराइच, संभल समेत अन्य जिलों की जो स्थिति है, उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है. भाजपा सरकार के विकास और सुशासन के सारे दावे हवाई हैं. भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में कुशासन और अराजकता की प्रतीक बन गई है.'

यह भी पढ़ें : राजघराने के देवर-भाभी में ट्वीटर वार, राजा भैया की पत्नी और MLC देवर में छिड़ी जंग

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले, 'भाजपा राज में लखनऊ सहित पूरा प्रदेश तबाह और बर्बाद हुआ', G20 को लेकर कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details