लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर प्रदेश की जनता को धोखा दिया है. स्मार्ट सिटी के नाम पर आए बजट में जमकर लूट और भ्रष्टाचार हुआ है. जिसका नतीजा सबके सामने है. राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में हुई बरसात से प्रदेश के कई शहरों के हालात खराब हैं. बारिश से भाजपा की स्मार्ट सिटी बह गई. लखनऊ के पुराने इलाके हों या नए, हर जगह भारी जल भराव की स्थिति है. कई काॅलोनियों में पानी भर गया. नाले सड़क के ऊपर बहते दिखाई दिए. लखनऊ में हजारों घरों और दुकानों में पानी घुस गया.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. वर्षों से नगर निगम पर काबिज भाजपा ने राजधानी लखनऊ की सीवर और सफाई व्यवस्था के लिए कोई काम नहीं किया. भाजपा सरकार ने जनता को सपने दिखाने और गुमराह करने के सिवा कुछ काम नहीं किया. लखनऊ के पुराने इलाकों के साथ-साथ आलमबाग, इन्दिरानगर, गोमतीनगर, गोमती नगर विस्तार के कई क्षेत्रों में और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. जगह-जगह जल भराव से भयावाह स्थिति है. सड़कें धंस गई हैं.' राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि भाजपा और उसकी ट्रिपल इंजन सरकार ने लखनऊ समेत अन्य नगरों के लिए क्या किया? स्मार्ट सिटी के नाम पर सैकड़ों करोड़ रुपए के बजट का क्या हुआ?